CG Dams Latets Updates: आषाढ़ में भी प्यासे रह गए प्रदेश के जलाशय.. 20 दिनों में महज 3 फ़ीसदी ही हो सका भराव, देखें कहां कितना पानी..

वही इस कमजोर मानसून और कम बारिश का सबसे ज्यादा असर प्रदेश भर के जलशयों में देखने को मिल रहा है। पिछले बीस दिनों में प्रदेश के जलाशयों में महज 3 फ़ीसदी जलभराव हो सका है।

CG Dams Latets Updates: आषाढ़ में भी प्यासे रह गए प्रदेश के जलाशय.. 20 दिनों में महज 3 फ़ीसदी ही हो सका भराव, देखें कहां कितना पानी..

How much water is left in the dams of Chhattisgarh Monsoon is weak in Chhattisgarh

Modified Date: July 10, 2024 / 10:43 am IST
Published Date: July 10, 2024 10:43 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश खंड वर्षा की चपेट में है। यही वजह हैं कि आधे जिलों में जहां भारी बारिश दर्ज की गई है तो वही आधे जिले में अपेक्षाकृत काफी कम वर्षा हुई है। छत्तीसगढ़ में मानसून आने के बावजूद उतनी बारिश नहीं हुई, जितनी होनी चाहिए। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 28 फीसदी कम बारिश हुई है। इस वजह से प्रदेश के कई डैम सूखने की कगार पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि, इसके उलट 8 जिलों में बारिश न के बराबर होगी। विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अभी तक 207 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इसे अभी तक 286.7 मिमी होना चाहिए था।

BJP MLA Passes Away: भाजपा विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुई थी शामिल

How much water is left in the dams of Chhattisgarh

वही इस कमजोर मानसून और कम बारिश का सबसे ज्यादा असर प्रदेश भर के जलशयों में देखने को मिल रहा है। पिछले बीस दिनों में प्रदेश के जलाशयों में महज 3 फ़ीसदी जलभराव हो सका है। आषाढ़ के मौसम में भी इतनी कम बारिश ने किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी है। फिलहाल जितनी वर्षा हुई हैं उससे राज्य के बड़े बांधों के हालात में सुधार होता नहीं दिखा रहा है। इस तरह प्रदेश के बांधो में जल भंडारण महज 34 फ़ीसदी ही रह गया है।

 ⁠

Unnao Road Accident: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की…

Monsoon is weak in Chhattisgarh

देखें किस जलाशय में कितना जलभराव

राज्य के बड़े बांधों में जल भंडारण 19 जून से 9 जुलाई की स्थिति में

  • मिनी माता बांगो 42.49 44.63
  • रविशंकर सागर 24.79 23.64
  • तांदुला जलाशय 11.70 7.61
  • दुधवा जलाशय 14.55 15.21
  • सिकासार बांध 20.90 24.50
  • सोंढुर जलाशय 20.44 25.32
  • मुरुमसिल्ली 2.12 2.57
  • केलो जलाशय 28.26 26.91
  • अरपा भैंसाझार 30.53 13.59

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown