Home » Chhattisgarh » IBC24 News LIVE Update 27 July 2023 Big change in the districts in charge of ministers.. TS Singhdev Bemetara and Kawardha and Tamradhwaj Sahu command of Mahasamund..
रायपुर अपडेट-
कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
TS सिंहदेव, बेमेतरा, कवर्धा
मंत्री ताम्रध्वज साहू, महासमुंद, बिलासपुर
मंत्री रविंद्र चौबे, रायपुर व रायगढ़ का प्रभार
मंत्री अकबर, दुर्ग और बालोद का प्रभार
मंत्री शिव डहरिया,सरगुजा,बलरामपुर का प्रभार
मंत्री शिव डहरिया को सूरजपुर का भी प्रभार
अनिला भेड़िया, कांकेर व धमतरी का प्रभार
मंत्री मोहन मरकाम को मनेंद्रगढ़, कोरिया का प्रभार
मंत्री रूद्रकुमार, मुंगेली व सुकमा का प्रभार
जयसिंग अग्रवाल, जांजगीर चांपा, GPM, और शक्ति का प्रभार
उमेश पटेल, सारंगढ़- बिलाईगढ़, बलौदाबाजार- भाटापारा, जशपुर का प्रभार
अमरजीत भगत, राजनांदगांव, खैरागढ़, गरियाबंद, मोहला मानपुर का प्रभार
सीहोर-
3 साल मासूम बच्चे समेत पत्नी की हत्या
पति ने दोनों की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
घर में सो रही पत्नी और बच्चे की हत्या
दोनों की हत्या का कारण अज्ञात, जांच जारी
आरोपी गणेश विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार
आरोपी गणेश मानसिक रूप से विशिष्ट है
बुधनी गांव सरदार नगर की घटना
जबलपुर- केंद्रीय गृहमंत्री के MP दौरों पर सियासत
29 और 30 जुलाई को गृहमंत्री के दौरे पर सियासत
दौरे को लेकर कांग्रेस विधायक संजय यादव का बयान
मप्र में BJP का बंटाधार देखकर बार बार MP आ रहे
शाह को पता है MP में बुरी तरह चुनाव हार रही है BJP
उपेक्षा के कारण BJP के जमीनी कार्यकर्ताओं में नहीं है उत्साह
PM मोदी भी रोज आएंगे तो नहीं बचा सकेंगे MP में सरकार: यादव
सुकमा-
एर्राबोर दुष्कर्म मामले में लगातार कार्रवाई जारी
विद्यालय अधीक्षिका के पति जागीर खान निलंबित
एर्राबोर घटना की जानकारी नहीं देने पर किया निलंबित
पोटा केबिन के अधिक्षिका आवास में विश्राम करने पर कार्रवाई
विद्यालय अधीक्षिका हिना खान पहले ही हो चुकी है निलंबित
कलेक्टर हरिस S की कार्रवाई
रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक की घोषणा
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिया जाएगा मरणोपरांत वीरता पदक
IPS अभिषेक पल्लव, RI वैभव मिश्रा, SI अश्वनी सिन्हा मिलेगा वीरता पदक
SI यशवंत श्याम, ASI उसारू राम कुर्राम को वीरता पदक की घोषणा
इस्पेक्टर उत्तम कुमार समेत शहीद APC कृष्णपाल सिंह कुशवाह को मिलेगा वीरता पदक
धार । छात्रावास के 8 छात्र फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार
शासकीय जूनियर बालक छात्रावास के है सभी छात्र
दूध से बना (चिका) खाने के बाद उल्टी, दस्त शुरु
पीड़ित छात्रों का सामुदायिक केंद्र में चल रहा इलाज
मामले में अधिकारी अब तक नहीं पहुंचा जांच के लिए
पीड़ित सभी बच्चों के पालको में दिखा आक्रोश
धामनोद थाना क्षेत्र के भवान्या बुजुर्ग गांव का मामला
मुरैना । BJP जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता की तबीयत बिगड़ी
संत रविदास की यात्रा के कार्यक्रम में नाक से निकला ब्लड
गंभीर हालत में समर्थक जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे
कार्यक्रम में BJP के लालसिंह आर्य, रघुराज कंसाना थे मौजूद
मुरैना जीवाजी गंज टाउन हॉल में चल रहा था कार्यक्रम
भोपाल । अमित शाह 29 जुलाई को फिर आ सकते है भोपाल
पार्टी नेताओं के साथ अमित शाह कर सकते है बैठक
30 जुलाई को कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे गृहमंत्री
इंदौर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
30 जुलाई को बुरहानपुर और उज्जैन भी जा सकते है शाह
इंदौर । HM नरोत्तम मिश्रा मांगीलाल चूरिया अस्पताल पहुंचे
नरोत्तम मिश्रा ने किया अस्पताल का लोकार्पण
अमृत परियोजना के अंतर्गत पानी टंकी का भी किया लोकार्पण
30 जुलाई को इंदौर में होगा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा
HM कनकेश्वरी ग्राउंड का जायजा लेने के लिए हुए रवाना
सरायपाली । 2 शातिर अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
आरोपी अभय पटेल और अमित शुक्ला को किया गिरफ्तार
बोलबम कावड़िए के भेष में कर रहे थे गांजे की तस्करी
आरोपी से 7 लाख 75 हजार रुपए के गांजा किए बरामद
NH-53 बैतारी के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया
सरायपाली पुलिस टीम की कार्रवाई
सरायपाली । 2 शातिर अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
आरोपी अभय पटेल और अमित शुक्ला को किया गिरफ्तार
बोलबम कावड़िए के भेष में कर रहे थे गांजे की तस्करी
आरोपी से 7 लाख 75 हजार रुपए के गांजा किए बरामद
NH-53 बैतारी के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया
सरायपाली पुलिस टीम की कार्रवाई
मनेन्द्रगढ़ । नगरपालिका की टीम पहुंची वार्ड क्रमांक 14
MLA विनय जायसवाल भी साथ में मौजूद
वार्ड क्रमांक 14 के 3 घरों का किया निरीक्षण
बरसात में पानी के कारण डूब जाता है घर
घुटने ऊपर तक पानी के बीच रहते है लोग
नगरपालिका को दिए गए आवश्यक निर्देश
पानी निकासी नहीं होने के कारण परेशान थे वार्डवासी
IBC24 ने दिखाई थी प्रमुखता से खबर
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला 3 अगस्त तक सुरक्षित रखा है और तब तक सर्वे के लिए रोक लगाई गई है: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन
गांधी जी ने जैसे Quit India का मंत्र दिया था, वैसे ही आज का मंत्र है…
गांधी जी ने जैसे Quit India का मंत्र दिया था, वैसे ही आज का मंत्र है… pic.twitter.com/c8k2F8A5rp
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
पहले के जमाने में फ्रॉड करने वाली कंपनियां लोगों को लूटने के लिए समय-समय पर अपना नाम बदलती रहती थीं। आज कांग्रेस और उसके साथियों का नया गठबंधन उन्हीं कंपनियों की नकल कर रहा है।
पहले के जमाने में फ्रॉड करने वाली कंपनियां लोगों को लूटने के लिए समय-समय पर अपना नाम बदलती रहती थीं। आज कांग्रेस और उसके साथियों का नया गठबंधन उन्हीं कंपनियों की नकल कर रहा है। pic.twitter.com/5WWdVwXCkg
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
राजस्थान के युवा बेहद प्रतिभावान हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है। राज्य के युवाओं को पेपरलीक माफिया से बचाने के लिए इस कांग्रेस सरकार को हटाना ही होगा।
राजस्थान के युवा बेहद प्रतिभावान हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है। राज्य के युवाओं को पेपरलीक माफिया से बचाने के लिए इस कांग्रेस सरकार को हटाना ही होगा। pic.twitter.com/h1pwH6VrHq
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
कांग्रेस की लूट की दुकान का सबसे ताजा प्रोडक्ट है- लाल डायरी। लोग कह रहे हैं कि इसमें राजस्थान की कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं।
कांग्रेस की लूट की दुकान का सबसे ताजा प्रोडक्ट है- लाल डायरी। लोग कह रहे हैं कि इसमें राजस्थान की कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। pic.twitter.com/4ESzOSeRJZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
हमारे कुछ खिलाड़ियों को चीन में एक अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा के लिए स्टेपल वीजा जारी किया गया। ये अस्वीकार्य है। हमने इस मामले में चीन को अपना मज़बूत विरोध दर्ज़ कराया है: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
इंदौर- यातायात विभाग शहर के ब्लैक स्पॉट्स पर करेगी काम। दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट्स खत्म करने की कवायद। ट्रैफिक जाम समस्या के साथ हादसा कम करने कायम। देवास नाका और बापट चौराहे पर होंगे री-डिजाइन। बीआरटीएस के अंदर ही यू टर्न लेगी आई हुई बस।
भाजपा का काम समाज को जोड़ कर रखना है, इनका(TMC) काम विभाजन करना है। वे(TMC) किसी को बोलते हैं आप सनातनी नहीं है, कुर्मी को बोलते हैं कि आपको ST का स्टेटस दे रहे हैं, ST को बोलते हैं कि कुर्मी आपके खिलाफ हैं...ममता बनर्जी समाज को विभाजित करने की राजनीति करती हैं और भाजपा समाज को जोड़ने के काम करती है: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, कोलकाता
#WATCH भाजपा का काम समाज को जोड़ कर रखना है, इनका(TMC) काम विभाजन करना है। वे(TMC) किसी को बोलते हैं आप सनातनी नहीं है, कुर्मी को बोलते हैं कि आपको ST का स्टेटस दे रहे हैं, ST को बोलते हैं कि कुर्मी आपके खिलाफ हैं...ममता बनर्जी समाज को विभाजित करने की राजनीति करती हैं और भाजपा… pic.twitter.com/z3PnvglIXq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
मुरैना। कलयुगी पिता ने पत्नी और बेटी पर किया हमला। पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से किया हमला। गंभीर घायल दोनों को जिला अस्पताल में किया भर्ती। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। आरोपी पिता हमला कर मौके से फरार तलाश जारी। स्टेशन रोड थाना इलाके के सुभाष नगर का मामला।
भोपाल। फाइनेंशियल मार्केटिंग का पेपर लीक करने का मामला। । मामले में 1 छात्रा समेत 4 लोगों पर किया मामला दर्ज। कृति जैन, पल्ल जैन और रितेश समेत 4 पर केस दर्ज। आरोपियों के मोबाइल से हुआ पूरे मामले का खुलासा। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के केरियर कॉलेज का मामला।
हमने जांच के लिए SIT टीम गठित की है। यह टीम SP (सिटी) के नेतृत्व में काम करेगी... घटना की प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी नगड़ी की लापरवाही पाई गई थी जिसके बाद उनको निलंबित किया है। अभी मौके पर स्थिति सामान्य है। हम जांच में CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं और अन्य साक्ष्य जुटा रहे हैं। हम सभी बिंदुओं की जांच करेंगे: CPI(M) नेता सुभाष मुंडा की हत्या पर ए. वी. होमकर (आईजी ऑपरेशन), रांची
उज्जैन। महाकाल मंदिर में शूट हुई ओ माय गॉड 2 मूवी। दृश्य हटाने को लेकर मंदिर पुजारी ने की मांग। मंदिर के मुख्य पुजारी ने सेंसर बोर्ड से की मांग। मूवी को "ए" सर्टिफिकेट मिलने के कारण आपत्ति। दृश्य नहीं हटाने पर पुजारी ने विरोध की कही बात।
आजाद भारत के इतिहास में PM मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसानों को आगे लाने के लिए अनेकों योजनाएं दी हैं। उन्होंने किसानों के खाते में 14वीं किस्त डाली है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा काम है। मैं उत्तराखंड के किसानों की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
#WATCH आजाद भारत के इतिहास में PM मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसानों को आगे लाने के लिए अनेकों योजनाएं दी हैं। उन्होंने किसानों के खाते में 14वीं किस्त डाली है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा काम है। मैं उत्तराखंड के किसानों की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं:… pic.twitter.com/rBTwGzKMyG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और निरीक्षण किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और निरीक्षण किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। pic.twitter.com/vsjVbi3JU6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
महाराष्ट्र: मुंबई में चर्चगेट - समुद्री लाइनों के बीच रेलवे ट्रैक पर जलभराव हुआ।
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में चर्चगेट - समुद्री लाइनों के बीच रेलवे ट्रैक पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/KQ8YcAKwPj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
रायपुर- जेल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई। बंदी को VIP ट्रीटमेंट देते दिखे जेल प्रहरी। नाश्ते और पान ठेले पर घूमता दिखा आरोपी। आरोपी राकेश और जेल प्रहरी घुमते दिखा बाहर। जांच के नाम पर मेकाहारा लाया था आरोपी राकेश। DD नगर थाना में आरोपी पर घोखाधड़ी का केस दर्ज। 50 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज। DD नगर थाना का पुराना हिस्ट्रीशीटर है आरोपी।
मुरैना- पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंषाना का बयान। MLA बैजनाथ कुशवाह के बयान का किया पलटवार। मप्र और देश में कांग्रेस की कोई आंधी नहीं चल रही है । डूबती हुई नाव में मैं सवारी क्यों करूंगा। मुझे फांसी भी हो जाए तब भी मैं कांग्रेस नहीं जाऊंगा। कमलनाथ का मैं बहुत सम्मान करता हू। पद का लालच मुझे है और सभी नेताओं को रहता है। मैं भी विधायक और मंत्री बनना चाहता हूं। पद के लिए बसपा और कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुआ । मध्यप्रदेश ओर देश में BJP की सरकार बन रही है। कांग्रेसी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने में लगे हुए हैं।
IBC24 News LIVE Update 27 July 2023 : रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसकी तैयारियां शुरु हो गई है। राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
इन मंत्रियों के प्रभार में किया गया बदलाव
TS सिंहदेव, बेमेतरा, कवर्धा
मंत्री ताम्रध्वज साहू, महासमुंद, बिलासपुर
मंत्री रविंद्र चौबे, रायपुर व रायगढ़ का प्रभार
मंत्री अकबर, दुर्ग और बालोद का प्रभार
मंत्री शिव डहरिया,सरगुजा,बलरामपुर का प्रभार
मंत्री शिव डहरिया को सूरजपुर का भी प्रभार
अनिला भेड़िया, कांकेर व धमतरी का प्रभार,मंत्री मोहन मरकाम को मनेंद्रगढ़, कोरिया का प्रभार
मंत्री रूद्रकुमार, मुंगेली व सुकमा का प्रभार
जयसिंग अग्रवाल, जांजगीर चांपा, GPM, और शक्ति का प्रभार
उमेश पटेल, सारंगढ़- बिलाईगढ़, बलौदाबाजार- भाटापारा, जशपुर का प्रभार
अमरजीत भगत, राजनांदगांव, खैरागढ़, गरियाबंद, मोहला मानपुर का प्रभार
Today News LIVE Update 27 July : रायपुर: प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई हैं। 600 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दिया गया हैं। (Chhattisgarh Police Transfer List 2023) तबादलों की इस लिस्ट में 66 इंस्पेक्टर और 533 सब इंस्पेक्टर के नाम शामिल हैं। राज्य स्तर पर यह हाल फ़िलहाल सबसे बड़ा तबादला हैं। इस लिस्ट में सभी जिले के पुलिस अफसर प्रभावित हुए हैं। (Chhattisgarh Police Transfer List 2023) इस बाबत मुख्यालय से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया हैं।
Today News LIVE Update 27 July: सीकर। PM Modi In Rajkot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। पीएम दोपहर करीब 3.15 बजे राजकोट पहुंचे। उनके आगमन से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजकोट पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने गुरुवार (27 जुलाई) को राजकोट इंटरनेशनल एयपोर्ट के नए टर्मिनल की उद्घाटन किया।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और निरीक्षण किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। pic.twitter.com/vsjVbi3JU6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
रायपुर अपडेट-
कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
TS सिंहदेव, बेमेतरा, कवर्धा
मंत्री ताम्रध्वज साहू, महासमुंद, बिलासपुर
मंत्री रविंद्र चौबे, रायपुर व रायगढ़ का प्रभार
मंत्री अकबर, दुर्ग और बालोद का प्रभार
मंत्री शिव डहरिया,सरगुजा,बलरामपुर का प्रभार
मंत्री शिव डहरिया को सूरजपुर का भी प्रभार
अनिला भेड़िया, कांकेर व धमतरी का प्रभार
मंत्री मोहन मरकाम को मनेंद्रगढ़, कोरिया का प्रभार
मंत्री रूद्रकुमार, मुंगेली व सुकमा का प्रभार
जयसिंग अग्रवाल, जांजगीर चांपा, GPM, और शक्ति का प्रभार
उमेश पटेल, सारंगढ़- बिलाईगढ़, बलौदाबाजार- भाटापारा, जशपुर का प्रभार
अमरजीत भगत, राजनांदगांव, खैरागढ़, गरियाबंद, मोहला मानपुर का प्रभार
सीहोर-
3 साल मासूम बच्चे समेत पत्नी की हत्या
पति ने दोनों की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
घर में सो रही पत्नी और बच्चे की हत्या
दोनों की हत्या का कारण अज्ञात, जांच जारी
आरोपी गणेश विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार
आरोपी गणेश मानसिक रूप से विशिष्ट है
बुधनी गांव सरदार नगर की घटना
जबलपुर- केंद्रीय गृहमंत्री के MP दौरों पर सियासत
29 और 30 जुलाई को गृहमंत्री के दौरे पर सियासत
दौरे को लेकर कांग्रेस विधायक संजय यादव का बयान
मप्र में BJP का बंटाधार देखकर बार बार MP आ रहे
शाह को पता है MP में बुरी तरह चुनाव हार रही है BJP
उपेक्षा के कारण BJP के जमीनी कार्यकर्ताओं में नहीं है उत्साह
PM मोदी भी रोज आएंगे तो नहीं बचा सकेंगे MP में सरकार: यादव
सुकमा-
एर्राबोर दुष्कर्म मामले में लगातार कार्रवाई जारी
विद्यालय अधीक्षिका के पति जागीर खान निलंबित
एर्राबोर घटना की जानकारी नहीं देने पर किया निलंबित
पोटा केबिन के अधिक्षिका आवास में विश्राम करने पर कार्रवाई
विद्यालय अधीक्षिका हिना खान पहले ही हो चुकी है निलंबित
कलेक्टर हरिस S की कार्रवाई
रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक की घोषणा
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिया जाएगा मरणोपरांत वीरता पदक
IPS अभिषेक पल्लव, RI वैभव मिश्रा, SI अश्वनी सिन्हा मिलेगा वीरता पदक
SI यशवंत श्याम, ASI उसारू राम कुर्राम को वीरता पदक की घोषणा
इस्पेक्टर उत्तम कुमार समेत शहीद APC कृष्णपाल सिंह कुशवाह को मिलेगा वीरता पदक
धार । छात्रावास के 8 छात्र फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार
शासकीय जूनियर बालक छात्रावास के है सभी छात्र
दूध से बना (चिका) खाने के बाद उल्टी, दस्त शुरु
पीड़ित छात्रों का सामुदायिक केंद्र में चल रहा इलाज
मामले में अधिकारी अब तक नहीं पहुंचा जांच के लिए
पीड़ित सभी बच्चों के पालको में दिखा आक्रोश
धामनोद थाना क्षेत्र के भवान्या बुजुर्ग गांव का मामला
मुरैना । BJP जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता की तबीयत बिगड़ी
संत रविदास की यात्रा के कार्यक्रम में नाक से निकला ब्लड
गंभीर हालत में समर्थक जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे
कार्यक्रम में BJP के लालसिंह आर्य, रघुराज कंसाना थे मौजूद
मुरैना जीवाजी गंज टाउन हॉल में चल रहा था कार्यक्रम
भोपाल । अमित शाह 29 जुलाई को फिर आ सकते है भोपाल
पार्टी नेताओं के साथ अमित शाह कर सकते है बैठक
30 जुलाई को कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे गृहमंत्री
इंदौर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
30 जुलाई को बुरहानपुर और उज्जैन भी जा सकते है शाह
इंदौर । HM नरोत्तम मिश्रा मांगीलाल चूरिया अस्पताल पहुंचे
नरोत्तम मिश्रा ने किया अस्पताल का लोकार्पण
अमृत परियोजना के अंतर्गत पानी टंकी का भी किया लोकार्पण
30 जुलाई को इंदौर में होगा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा
HM कनकेश्वरी ग्राउंड का जायजा लेने के लिए हुए रवाना
सरायपाली । 2 शातिर अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
आरोपी अभय पटेल और अमित शुक्ला को किया गिरफ्तार
बोलबम कावड़िए के भेष में कर रहे थे गांजे की तस्करी
आरोपी से 7 लाख 75 हजार रुपए के गांजा किए बरामद
NH-53 बैतारी के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया
सरायपाली पुलिस टीम की कार्रवाई
सरायपाली । 2 शातिर अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
आरोपी अभय पटेल और अमित शुक्ला को किया गिरफ्तार
बोलबम कावड़िए के भेष में कर रहे थे गांजे की तस्करी
आरोपी से 7 लाख 75 हजार रुपए के गांजा किए बरामद
NH-53 बैतारी के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया
सरायपाली पुलिस टीम की कार्रवाई
मनेन्द्रगढ़ । नगरपालिका की टीम पहुंची वार्ड क्रमांक 14
MLA विनय जायसवाल भी साथ में मौजूद
वार्ड क्रमांक 14 के 3 घरों का किया निरीक्षण
बरसात में पानी के कारण डूब जाता है घर
घुटने ऊपर तक पानी के बीच रहते है लोग
नगरपालिका को दिए गए आवश्यक निर्देश
पानी निकासी नहीं होने के कारण परेशान थे वार्डवासी
IBC24 ने दिखाई थी प्रमुखता से खबर
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला 3 अगस्त तक सुरक्षित रखा है और तब तक सर्वे के लिए रोक लगाई गई है: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन
गांधी जी ने जैसे Quit India का मंत्र दिया था, वैसे ही आज का मंत्र है…
गांधी जी ने जैसे Quit India का मंत्र दिया था, वैसे ही आज का मंत्र है… pic.twitter.com/c8k2F8A5rp
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
पहले के जमाने में फ्रॉड करने वाली कंपनियां लोगों को लूटने के लिए समय-समय पर अपना नाम बदलती रहती थीं। आज कांग्रेस और उसके साथियों का नया गठबंधन उन्हीं कंपनियों की नकल कर रहा है।
पहले के जमाने में फ्रॉड करने वाली कंपनियां लोगों को लूटने के लिए समय-समय पर अपना नाम बदलती रहती थीं। आज कांग्रेस और उसके साथियों का नया गठबंधन उन्हीं कंपनियों की नकल कर रहा है। pic.twitter.com/5WWdVwXCkg
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
राजस्थान के युवा बेहद प्रतिभावान हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है। राज्य के युवाओं को पेपरलीक माफिया से बचाने के लिए इस कांग्रेस सरकार को हटाना ही होगा।
राजस्थान के युवा बेहद प्रतिभावान हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है। राज्य के युवाओं को पेपरलीक माफिया से बचाने के लिए इस कांग्रेस सरकार को हटाना ही होगा। pic.twitter.com/h1pwH6VrHq
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
कांग्रेस की लूट की दुकान का सबसे ताजा प्रोडक्ट है- लाल डायरी। लोग कह रहे हैं कि इसमें राजस्थान की कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं।
कांग्रेस की लूट की दुकान का सबसे ताजा प्रोडक्ट है- लाल डायरी। लोग कह रहे हैं कि इसमें राजस्थान की कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। pic.twitter.com/4ESzOSeRJZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
हमारे कुछ खिलाड़ियों को चीन में एक अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा के लिए स्टेपल वीजा जारी किया गया। ये अस्वीकार्य है। हमने इस मामले में चीन को अपना मज़बूत विरोध दर्ज़ कराया है: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
इंदौर- यातायात विभाग शहर के ब्लैक स्पॉट्स पर करेगी काम। दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट्स खत्म करने की कवायद। ट्रैफिक जाम समस्या के साथ हादसा कम करने कायम। देवास नाका और बापट चौराहे पर होंगे री-डिजाइन। बीआरटीएस के अंदर ही यू टर्न लेगी आई हुई बस।
भाजपा का काम समाज को जोड़ कर रखना है, इनका(TMC) काम विभाजन करना है। वे(TMC) किसी को बोलते हैं आप सनातनी नहीं है, कुर्मी को बोलते हैं कि आपको ST का स्टेटस दे रहे हैं, ST को बोलते हैं कि कुर्मी आपके खिलाफ हैं...ममता बनर्जी समाज को विभाजित करने की राजनीति करती हैं और भाजपा समाज को जोड़ने के काम करती है: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, कोलकाता
#WATCH भाजपा का काम समाज को जोड़ कर रखना है, इनका(TMC) काम विभाजन करना है। वे(TMC) किसी को बोलते हैं आप सनातनी नहीं है, कुर्मी को बोलते हैं कि आपको ST का स्टेटस दे रहे हैं, ST को बोलते हैं कि कुर्मी आपके खिलाफ हैं...ममता बनर्जी समाज को विभाजित करने की राजनीति करती हैं और भाजपा… pic.twitter.com/z3PnvglIXq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
मुरैना। कलयुगी पिता ने पत्नी और बेटी पर किया हमला। पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से किया हमला। गंभीर घायल दोनों को जिला अस्पताल में किया भर्ती। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। आरोपी पिता हमला कर मौके से फरार तलाश जारी। स्टेशन रोड थाना इलाके के सुभाष नगर का मामला।
भोपाल। फाइनेंशियल मार्केटिंग का पेपर लीक करने का मामला। । मामले में 1 छात्रा समेत 4 लोगों पर किया मामला दर्ज। कृति जैन, पल्ल जैन और रितेश समेत 4 पर केस दर्ज। आरोपियों के मोबाइल से हुआ पूरे मामले का खुलासा। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के केरियर कॉलेज का मामला।
हमने जांच के लिए SIT टीम गठित की है। यह टीम SP (सिटी) के नेतृत्व में काम करेगी... घटना की प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी नगड़ी की लापरवाही पाई गई थी जिसके बाद उनको निलंबित किया है। अभी मौके पर स्थिति सामान्य है। हम जांच में CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं और अन्य साक्ष्य जुटा रहे हैं। हम सभी बिंदुओं की जांच करेंगे: CPI(M) नेता सुभाष मुंडा की हत्या पर ए. वी. होमकर (आईजी ऑपरेशन), रांची
उज्जैन। महाकाल मंदिर में शूट हुई ओ माय गॉड 2 मूवी। दृश्य हटाने को लेकर मंदिर पुजारी ने की मांग। मंदिर के मुख्य पुजारी ने सेंसर बोर्ड से की मांग। मूवी को "ए" सर्टिफिकेट मिलने के कारण आपत्ति। दृश्य नहीं हटाने पर पुजारी ने विरोध की कही बात।
आजाद भारत के इतिहास में PM मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसानों को आगे लाने के लिए अनेकों योजनाएं दी हैं। उन्होंने किसानों के खाते में 14वीं किस्त डाली है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा काम है। मैं उत्तराखंड के किसानों की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
#WATCH आजाद भारत के इतिहास में PM मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसानों को आगे लाने के लिए अनेकों योजनाएं दी हैं। उन्होंने किसानों के खाते में 14वीं किस्त डाली है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा काम है। मैं उत्तराखंड के किसानों की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं:… pic.twitter.com/rBTwGzKMyG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और निरीक्षण किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और निरीक्षण किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। pic.twitter.com/vsjVbi3JU6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
महाराष्ट्र: मुंबई में चर्चगेट - समुद्री लाइनों के बीच रेलवे ट्रैक पर जलभराव हुआ।
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में चर्चगेट - समुद्री लाइनों के बीच रेलवे ट्रैक पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/KQ8YcAKwPj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
रायपुर- जेल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई। बंदी को VIP ट्रीटमेंट देते दिखे जेल प्रहरी। नाश्ते और पान ठेले पर घूमता दिखा आरोपी। आरोपी राकेश और जेल प्रहरी घुमते दिखा बाहर। जांच के नाम पर मेकाहारा लाया था आरोपी राकेश। DD नगर थाना में आरोपी पर घोखाधड़ी का केस दर्ज। 50 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज। DD नगर थाना का पुराना हिस्ट्रीशीटर है आरोपी।
मुरैना- पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंषाना का बयान। MLA बैजनाथ कुशवाह के बयान का किया पलटवार। मप्र और देश में कांग्रेस की कोई आंधी नहीं चल रही है । डूबती हुई नाव में मैं सवारी क्यों करूंगा। मुझे फांसी भी हो जाए तब भी मैं कांग्रेस नहीं जाऊंगा। कमलनाथ का मैं बहुत सम्मान करता हू। पद का लालच मुझे है और सभी नेताओं को रहता है। मैं भी विधायक और मंत्री बनना चाहता हूं। पद के लिए बसपा और कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुआ । मध्यप्रदेश ओर देश में BJP की सरकार बन रही है। कांग्रेसी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने में लगे हुए हैं।