Raipur News: कबीर पंथ के धर्म गुरु की फर्जी सोशल मीडिया आईडी पर सियासी हंगामा, अजय चंद्राकर ने कहा-क्या हम लोगों को भी नंगा दौड़ना पड़ेगा

Raipur News: कबीर पंथ के धर्म गुरु की फर्जी सोशल मीडिया आईडी पर सियासी हंगामा, अजय चंद्राकर ने कहा-क्या हम लोगों को भी नंगा दौड़ना पड़ेगाID political ruckus on fake social media of religious guru of Kabir Panth

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 05:37 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 05:39 PM IST

ID political ruckus on fake social media of religious guru of Kabir Panth

रायपुर: ID political ruckus on fake social media of religious guru of Kabir Panth छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन शून्यकाल में कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाने का मुद्दा गरमाया। इस मामले में विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सवाल किया कि क्या हम लोगों को भी नंगा दौड़ना पड़ेगा, तब सरकार जागेगी, तब चीफ सेक्रेटरी बैठक लेंगे। इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर करने पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। शून्यकाल में कर्मचारियों के आंदोलन का मामला भी जोर शोर से उठा।

Raipur News: मुख्यमंत्री ने खोला खुशियों का पिटारा, अधिकारी-कर्मचारी ने जताया CM बघेल का आभार

इस मामले में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा पंथ श्री प्रकाश मुनि के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई गई। उनकी पत्नी गुरुमाता की फ़ोटो डीपी में लगाई गई है। उनकी आईडी से अश्लील फ़ोटो पोस्ट की जा रही है ।कबीर पंथ के लोग नाराज़ हैं आहत हैं। लगातार कबीर पंथियों को अपमानित किया जा रहा है।बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य के अलग अलग थानों में इसे लेकर एफ़आइआर दर्ज की गई है. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। कबीर पंथ के लोग उद्वेलित हैं।अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रकाश मुनि के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है। उनके घर पर भी क़ब्जा करने की कोशिश की गई ।क्या हम लोगों को भी नंगा दौड़ना पड़ेगा तब सरकार जागेगी। तब चीफ़ सेक्रेटरी बैठक लेंगे।

Bhilai News: जिला भाजपा ने जन आंदोलन के जरिए किया कलेक्टोरेट का घेराव, पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने इसे बताया कांग्रेस का दमनकारी रवैया

ID political ruckus on fake social media of religious guru of Kabir Panth नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। यह मामला लाॅ एंड ऑर्डर बिगाड़ने वाला है। इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कबीर पंथ से जुड़े लोगों ने साइबर थाने में अपराध दर्ज कराया है। इसकी जाँच चल रही है। विपक्ष के लोग जिस तरह से सदन में अश्लील फ़ोटो दिखा रहे हैं ये हमारे धर्मगुरु और पंथ का अपमान है। इसको लेकर हो रहे शोर-शराबे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा ने फिर यही मामला उठाया और इस पर कार्रवाई की मांग की। गृहमंत्री ने सभी सदस्यों से हाथ जोड़ कर इस पर चर्चा नहीं करने की मांग की।

शिवरतन शर्मा ने कहा की टारगेट बना कर कबीर पंथ को अपमानित किया जा रहा है। नारायण चंदेल ने कहा कि शासन की ओर से कोई स्पष्ट जबाव नहीं आ रहा है। कार्यवाई की घोषणा क्यों नहीं की जा रही है। बृजमोहन अग्रवाल ने शून्यकाल में कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन आंदोलन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दैनिक वेतन भोगी, अनियमित सहित कई कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। शासन द्वारा कोई बात नहीं की जा रही, जिससे पूरे प्रदेश की जनता के काम रुके हुए हैं। 145 संगठन आंदोलन में है स्थगन में चर्चा करवाया जाए।

Balaghat News: भारी बारिश की वजह से टूटे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत,खाट पर लेटाकर मरीज को पड़ा ले जाना

ID political ruckus on fake social media of religious guru of Kabir Panth अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार बनी तो मुख्यमंत्री का अभिनंदन कार्यक्रम रखा था । 2019 में उन्होंने कहा था इस बार किसानों का अगली बार कर्मचारियों का कल सदन में केवल घोषणा के लिए यह सत्र बुलाया गया है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश की व्यवस्था चरमरा गई है ।कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा 146 संगठन के लोग आंदोलन में है इनके साथ वादाखिलाफी की गई है। भाजपा सदस्यों ने इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर काम रोक कर चर्चा कराए जाने की मांग की। नारायण चंदेल ने तंज कसते हुए कहा कि आज सभी कर्मचारी पूछ रहे हैं क्या हुआ तेरा वादा । स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा उपाध्यक्ष ने नामंजूर करते हुए कहा कि इस पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जा सकती है। इस पर CM भूपेश बघेल ने भाजपा सदस्यों से कहा कि जो करना है जल्दी करें मुझे कर्मचारी संगठन के लोगों से मिलना है। भाजपा सदस्य इस मुद्दे पर लगातार नारेबाजी कर रही है और शोर शराबे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें