CG Bus-Truck Indefinite Strike: छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कल से प्रदेशभर में थमेंगे बस और ट्रकों के पहिए

CG Bus-Truck Indefinite Strike: Indefinite strike Chhattisgarh Drivers Association: छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कल से प्रदेशभर में थमेंगे बस और ट्रकों के पहिए

CG Bus-Truck Indefinite Strike: छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कल से प्रदेशभर में थमेंगे बस और ट्रकों के पहिए

Replica of Ramlala temple will be built in Purkhauti Muktangan, Kaushalya Dham will be developed on the lines of Ayodhya

Modified Date: January 9, 2024 / 07:55 pm IST
Published Date: January 9, 2024 7:53 pm IST

CG Bus-Truck Indefinite Strike: रायपुर। छत्तीसगढ़ रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का बड़ा ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कल यानी 9 जनवरी को प्रदेश भर के बस, ट्रक और हाइवा के पहिए ​थमेंगे। नए कानून हिट एंड रन के विरोध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने हड़ताल करने का फैसला लिया है। बता दें कि पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी बेनतीजा, समझाइस और आश्वासन के बाद भी ड्राइवर नहीं माने।

Read more: कर्नाटक से होगी ‘कांग्रेस के मंदिर आंदोलन’ की शुरुआत, खड़गे और सोनिया को राह दिखा रहे ‘शिव’ कुमार 

हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर एक बार फिर आंदोलन करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में हिट एंड रन का कानून वापस नहीं लेने पर हड़ताल करने की सहमति बनी है। साथ ही वाहनों की चाबी ट्रांसपोर्टर को सौंपी जाएगी।

 ⁠

Read more: Teacher Recruitment 2024: यहां निकली टीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती, ये डिग्री वाले बिना देरी के तुरंत करें अप्लाई 

CG Bus-Truck Indefinite Strike: दरअसल, ड्राइवर यूनियन की हड़ताल के चलते प्रदेश के साथ ही देशभर में वाहनों के पहिए थम गए थे। सड़क के रास्ते 3 दिन माल परिवहन बंद होने से कालाबाजारी और राशनिंग शुरू हो गई थी। पेट्रोल पंपों से लेकर गैस की किल्लत तक देखने को मिली। इसके बाद केंद्रीय गृह सचिव ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों को बुलवाकर हिट एंड रन कानून को लागू नहीं करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद ड्राइवर काम पर वापस लौटे थे।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में