LIVE NOW
India News Today 21 July Live Update: कमल विहार का नाम अब माता कौशिल्या विहार, CM भूपेश के फैसले पर लगी मुहर, आदेश जारी..

gyanvapi masjid survey permission granted ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे की मिली इजाजत, मुस्लिम पक्ष ने किया था विरोध

  •  
  • Publish Date - July 21, 2023 / 07:07 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 02:05 PM IST

India News Today 21 July Live Update

The liveblog has ended.

India News Today 21 July Live Update : रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे और आखिरी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक घोषणा को अमल में लाया। उन्होंने ऐलान किया था कि कमल विहार का नाम बदला जाएगा। उन्होंने बताया था कि कमल विहार का नया नाम माता कौशिल्या के नाम पर रखा जाएगा। सीएम के इस ऐलान को सरकार के आवास एवं पर्यावरण विभाग ने अमल में लाते हुए आदेश भी जारी कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि कमला विहार का बोर्ड भी मौके से हटा दिया गया।

India News Today 21 July Live Update: gyanvapi masjid survey permission granted: वाराणसी की कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई सर्वे कराने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने विवादित हिस्से (वजूखाना) को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे कराने की अनुमति दी है. मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का विरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनकर सर्वे की अनुमति दे दी है. वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई को 4 अगस्त को तय की गई है. कोर्ट ने ASI को 4 अगस्त तक सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, 14 जुलाई को वाराणसी के चर्चित श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले में मस्जिद का सर्वे कराने की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई थी. तब जिला जज ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया था. 16 मई 2023 को चारों वादी महिलाओं की तरफ से हिंदू पक्ष ने एक प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें मांग की गई थी कि ज्ञानवापी मस्जिद के विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे परिसर की ASI से जांच कराई जाए. इसी याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इजाजत दे दी है.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

The liveblog has ended.