भारत बनाम न्यूजीलैंड: ब्लैक में हो रही क्रिकेट मैच के टिकट की ब्रिकी, 9 आरोपी 66 टिकट के साथ गिरफ्तार
बता दें कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने निर्देश पर टिकटों की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों को पकड़ने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
India vs New Zealand cricket match tickets in black
रायपुर। रायपुर पुलिस ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की टिकटों की कालाबाजारी कर रहे 9 आरोपियों को 66 टिकट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शनिवार को नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैण्ड एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे।
बता दें कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने निर्देश पर टिकटों की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों को पकड़ने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
इस दौरान गुरुवार को थाना सिविल लाईन क्षेत्र के कटोरा तालाब पास टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी और आकाश वारयानी को 25 टिकटों के साथ पकड़ा गया था।
India vs New Zealand cricket match tickets in black
जिसके बाद शुक्रवार को थाना टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका पास टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर निवासी तनमय जैन और अमनदीप सिंह को 19 नग टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं गंज थाना क्षेत्र से रोहित कुमार झा, अब्दुल सलाम, आदित्य श्रीवास्तव, अशोक दुबे, अभिषेक सिंह को 22 टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

Facebook



