CG Congress Legislative Party Meeting: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नेता प्रतिपक्ष महंत! कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद खुद बताई ये बात…
Charandas Mahant will contest Lok Sabha elections: चरणदास महंत के निवास में हो रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है।
Lok Sabha elections
Lok Sabha elections: रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास में हो रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। बता दें कि इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उमेश पटेल समेत कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे। वहीं बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि सभी सीनियर नेताओं के साथ युद्ध स्तर पर तैयारी पूरी कर चुके हैं।
Lok Sabha elections: वहीं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा 8 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तारीख तक रहेगी। वहीं 9 और 10 को गैप रहेगा। पूरा प्रदेश उत्साहित है, हमारे नेता उत्साहित है। छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रहेगा। इस न्याय यात्रा से सभी आम जन को जबरदस्त लाभ मिलेगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि हमने वरिष्ठ और कनिष्ठों को भी रखा है। मेरा नाम भी चुनाव के लिए चर्चा में हैं।

Facebook



