Leelaram Bhojwani passed away
रायपुर: राजनांदगाँव भाजपा के नेता और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के प्रतिनिधि रहे लीला राम भोजवानी का निधन हो गया है। (Leelaram Bhojwani passed away) उन्होंने राजधानी के एमएमआई नारायण हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक़ कल तीन बजे लील राम भोजवानी का अंतिम संस्कार किया जायेगा।