Reported By: Neeraj Kumar Sharma
,Rajim Latest News || Image- IBC24 News File
Rajim Latest News: राजिम: फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम सोरिद खुर्द में बने एक मुर्गा फार्म पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में करीब 160 मुर्गियों की मौत हो गई। अचानक हुए इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर यह पुष्टि की कि हमला एक मादा तेंदुवे और उसके बच्चे द्वारा किया गया है। वन विभाग ने मृत मुर्गियों को दफनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Rajim Latest News: ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुवे के आने की खबर से आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से जंगल की ओर अकेले न जाने और सतर्क रहने की अपील की है। यह पहली बार नहीं है जब क्षेत्र में तेंदुवा देखा गया हो। पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है।