Lok Sabha Election 2024: रायपुर सीट का सियासी समीकरण, आधा दर्जन विधायक भी नहीं जिता पाए थे चुनाव

Lok Sabha Election 2024: बृजमोहन अग्रवाल भाजपा में बड़े कद के नेता हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए उनके स्तर का प्रत्याशी चुनना आसान नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में इस बार भी रायपुर लोकसभा सीट जीतना कांग्रेस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

Lok Sabha Election 2024: रायपुर सीट का सियासी समीकरण, आधा दर्जन विधायक भी नहीं जिता पाए थे चुनाव
Modified Date: March 7, 2024 / 05:22 pm IST
Published Date: March 7, 2024 5:21 pm IST

रायपुर। Lok Sabha Election 2024: रायपुर में भाजपा के प्रत्याशी के ऐलान के बाद ही कांग्रेस की मुश्किल बढ़ गई है। दरअसल, रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल का नाम आते ही कांग्रेस के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई है। रायपुर दक्षिण से आठ बार के विधाय​क बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश के दिग्गज और अजेय नेताओं में से एक हैं।

रायपुर लोकसभा सीट में नौ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसके पहले 2019 के चुनाव में रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इन नौ विधानसभा क्षेत्रों में से छह सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था, जबकि दो पर भाजपा और एक पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जीत दर्ज की थी। इसके बावजूद कांग्रेस रायपुर सीट हारने से नहीं बचा सकी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद दुबे को लगभग साढ़े तीन लाख वोटों से मात दी थी।

read more:  युवा निशानेबाज ने दुर्घटनावश फिजियो पर गोली चलाई, आपात सर्जरी करायी गयी

 ⁠

Lok Sabha Election 2024:  इस सीट के इतिहास की बात करें तो आखिरी बार 1984 में कांग्रेस के प्रत्याशी केयूर भूषण ने 2,23,192 से जीत हासिल की थी। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी रमेश बैस को एक लाख से अधिक मतों से हराया था। 1980 के चुनाव में भी केयूर भूषण ही सांसद बने थे।

रायपुर की नौ विधानसभा सीटों में से आठ पर बीजेपी के विधायक

रायपुर लोकसभा में इस बार नौ विधानसभा सीटों में से आठ पर बीजेपी के विधायक हैं। रायपुर संसदीय क्षेत्र में इस बार एकमात्र भाटापारा की सीट पर कांग्रेस का विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस की चुनौतियां काफी ज्यादा हो गई हैं। दूसरी तरफ भाजपा ने इस बार रायपुर दक्षिण सीट से आठ बार के विधायक और साय सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतार दिया है।

बृजमोहन अग्रवाल भाजपा में बड़े कद के नेता हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए उनके स्तर का प्रत्याशी चुनना आसान नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में इस बार भी रायपुर लोकसभा सीट जीतना कांग्रेस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

read more Sagar Accident: ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 42 यात्री घायल

बलि के बकरे बनना है यहां से चुनाव लड़ना

रायपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने तो अपना प्रत्याशी उतार करके ये दिखा दिया है कि वे किसी भी कीमत पर चुनाव हारना नहीं चाहते। वहीं, कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इसी बीच मोदी की गारंटी और लहर का प्रभाव पिछले दो चुनाव से देखने को मिल रहा है और 33 वर्षों से यह सीट कांग्रेस के खाते में नहीं जा पाई है। ऐसे में रायपुर लोकसभा से चुनाव लड़ना बलि का बकरा बनने जैसा ही दिखाई दे रहा है।

2019 में हर सीट पर मिली थी हार

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम की बात करें तो रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली एक भी विधानसभा सीट पर कांग्रेस को बढ़त नहीं मिल पाई थी। भाटापारा ही एकमात्र ऐसी विधानसभा थी, जहां कांग्रेस सिर्फ 252 मतों से पीछे रही। इसके अलावा अन्य सभी विधानसभा सीटों में अंतर बड़ा था।

read more: गुकेश ने केमेर को हराया, प्रज्ञानानंदा ने बार्टेल से बाजी ड्रॉ की

पिछले चुनाव के नतीजे इस प्रकार हैं।

– बीते चुनाव में 13,91,958 कुल मत

– 8,37,902 मत भाजपा को

– 60.20 प्रतिशत वोट भाजपा को

– 4,89,664 मत कांग्रेस को

– 35.18 प्रतिशत वोट कांग्रेस को

– 3,48,238 मतों से जीती भाजपा

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? यहां दें अपना जवाब

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com