Raipur Crime News: लग्जरी कार, महंगे कपड़े और चोरी का प्लान! सूट-बूट में आए मेहमान और उड़ा ले गए लाखों के गहने.. रायपुर में डर का माहौल
रायपुर पुलिस ने शादी समारोहों में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ओशो भवन मैरिज गार्डन में आयोजित विवाह समारोह के दौरान गहने, नकदी और गिफ्ट चोरी की। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अनजान व्यक्तियों को समारोह में प्रवेश न देने की अपील की है।
Raipur Crime News / Image Source: IBC24
- गिरोह शादी समारोहों में मेहमान बनकर चोरी करता है।
- गिरोह मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में सक्रिय है।
- चोरी के सामान में नकदी, मोबाइल, गहने और गिफ्ट शामिल।
Raipur Crime News: रायपुर: शादी का सीजन जहां लोगों के लिए खुशियों को लेकर आता है, वहीं शहर में कुछ शातिर और चालाक लोग इसे अपने लिए सुनहरा अवसर समझकर लोगों की खुशियों पर साया डाल रहे हैं। राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे ही अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय हैं, जो महंगे सूट-बूट पहनकर मेहमान बनते हैं और मौका मिलते ही कीमती गहने, नकदी और गिफ्ट चुरा कर फरार हो जाते हैं। हाल ही में रायपुर पुलिस ने ऐसे ही दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लोगों की आंखें खोल दी हैं और विवाह समारोहों में सतर्क रहने की जरूरत पर जोर दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Raipur Crime News: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
ये चोर शादी समारोहों में शामिल होकर कीमती गहने, नकदी और गिफ्ट चोरी करते हैं। रायपुर पुलिस ने हाल ही में ऐसे ही दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गुढ़ियारी के ओशो भवन मैरिज गार्डन में चोरी की वारदात अंजाम दी थी।
गिरोह की चालाकी
जांच में सामने आया है कि गिरोह शातिर तरीके से काम करता है। पहले ये शादी हॉल या फार्म हाउस के बाहर खड़े गार्ड, सर्विस स्टाफ और कैटरिंग कर्मचारियों से जानकारी जुटाते हैं। इसके बाद ये मेहमान बनकर समारोह में घुसते हैं। गिरोह के एक सदस्य लोगों से बातचीत में उलझाने का काम करता है जबकि दूसरा वारदात को अंजाम देता है। इनके पास लग्जरी कारें भी होती हैं ताकि चोरी के बाद फरार होने में कोई दिक्कत न हो।
पुलिस के अनुसार ये गिरोह मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र से रायपुर, दुर्ग और भिलाई में सक्रिय होता है। ये गिरोह मुख्य रूप से राजधानी के नामचीन शादी घरों, होटल और फार्म हाउस को निशाना बनाते हैं। महंगे कपड़ों और सज-धज कर ये ऐसे शामिल होते हैं कि कोई भी उन्हें बाहरी व्यक्ति नहीं समझ पाता। समारोह के दौरान वे मेहमानों के बैग, गिफ्ट टेबल और गहनों पर नजर रखते हैं और मौका मिलते ही कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
Raipur Chori News: चोरी की वारदात
रायपुर पुलिस ने हाल ही में नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी और किशन साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ओशो भवन मैरिज गार्डन में आयोजित विवाह समारोह के दौरान चोरी की वारदात की थी। (Marriage Garden Me Chori) इस दौरान उन्होंने पर्स में रखी 14 नगदी, एक मोबाइल फोन, चांदी की मूर्तियां, बिछिया और गिफ्ट आइटम चोरी कर लिए। पुलिस की तत्परता और सतर्कता की वजह से ये गिरोह धर दबोचा गया।
पुलिस की चेतावनी
शादी सीजन में बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए रायपुर पुलिस ने नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील को है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को समारोह में प्रवेश न करने दें। इसके अलावा, पुलिस ने होटल और फार्म हाउस संचालकों को भी निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यक्रमों में सीसीटीवी कैमरे, पहचान-पत्र जांच और सुरक्षा गार्ड की तैनाती अनिवार्य करें।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



