CMAI Fab Show 2025: देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़, करोड़ों के निवेश से मिलेगा हजारों लोगों को रोजगार, सीएम विष्णुदेव साय ने किया बड़ा ऐलान
देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़...CMAI Fab Show 2025: Chhattisgarh will become the new textile hub of the country, thousands
CMAI Fab Show 2025 | Image Source | IBC24
- फैब शो 2025 में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वस्त्र उद्योग को लेकर किए बड़े ऐलान,
- CM विष्णुदेव साय ने सीएमएआई फैब शो 2025 में निवेशकों को दिया आमंत्रण,
- नवा रायपुर में NIFT की स्थापना और 271 करोड़ की योजना का किया ऐलान,
मुंबई: CMAI Fab Show 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मुंबई स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025 में भाग लेकर राज्य में वस्त्र एवं परिधान उद्योग के लिए नए निवेश अवसरों को दुनिया के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने निवेशकों, टेक्सटाइल क्षेत्र के उद्योगपतियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश का खुला आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री साय ने कहा की हमने छत्तीसगढ़ में वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में निवेश के नए द्वार खोल दिए हैं। राज्य सरकार ने अनुकूल नीतियां बनाई हैं और ‘Ease of Doing Business’ के साथ-साथ ‘Speed of Doing Business’ को भी प्राथमिकता दी है।
Read More: बतंगड़ः कश्मीरियों की पहल से तय होगा ‘पहलगाम’ का अंजाम
सीएमएआई के साथ एमओयू, निवेश की नई दिशा
CMAI Fab Show 2025: इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार और क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता राज्य में वस्त्र, गारमेंट और हैंडलूम सेक्टर को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
हमारा छत्तीसगढ़ जल्द ही देश के टेक्सटाइल हब के रूप में उभरेगा।
श्रीलंका के प्रमुख औद्योगिक समूह ललन ग्रुप के प्रतिनिधि श्री दिलीप पारिक ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति की सराहना करते हुए राज्य में धागा और कपड़ा निर्माण इकाई स्थापित करने में रुचि दिखाई है। #CGBusinessEasy pic.twitter.com/X6x5wh3uV4
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 23, 2025
NIFT की स्थापना को कैबिनेट से मिली मंजूरी
CMAI Fab Show 2025: मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर घोषणा की कि छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने हाल ही में नवा रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की स्थापना को मंजूरी दी है। 271 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस संस्थान से राज्य में टेक्सटाइल और फैशन डिजाइन सेक्टर को नई पहचान मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के कोसा वस्त्र को मिलेगा ब्रांडिंग का मंच
CMAI Fab Show 2025: मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की हमारे चांपा क्षेत्र की कोसा साड़ियां अपने शिल्प और गुणवत्ता के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। CMAI के साथ एमओयू और NIFT की स्थापना से इन पारंपरिक उत्पादों को ब्रांडिंग और प्रमोशन का नया मंच मिलेगा।
देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा हमारा छत्तीसगढ़
आज मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित ‘सीएमएआई फैब शो 2025’ में सम्मिलित हुआ और निवेशकों और टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों से संवाद कर, उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर CMAI (क्लोदिंग… pic.twitter.com/hBFf8q40YZ
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 23, 2025
उद्योगपतियों से हुई खास मुलाकातें
CMAI Fab Show 2025: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने स्विफ्ट मर्चेंडाइज के निदेशक पी. गांधी, SizeUp कंपनी के प्रमुख और श्रीलंका के प्रतिष्ठित ललन ग्रुप के प्रतिनिधि दिलीप पारिक से विशेष रूप से मुलाकात की। इन मुलाकातों में संभावित निवेश और सहयोग को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
छत्तीसगढ़ स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
CMAI Fab Show 2025: मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के प्रदर्शनी स्टॉल का भी अवलोकन किया और वस्त्र उत्पादों की विस्तृत जानकारी ली। स्टॉल में राज्य की पारंपरिक टेक्सटाइल विरासत के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का मेल देखने को मिला।

Facebook



