Moon of Karva Chauth: व्रती सुहागिनों का ख़त्म हुआ इंतज़ार, देशभर में नजर आया करवा चौथ का चाँद.. क्या आपके यहां दिखा?
Moon of Karva Chauth was seen बता दें, इस व्रत में महिलाएं बिना पानी पिए और बिना कुछ भोजन लेकर व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत की कामना करती हैं।
Moon of Karva Chauth was seen
Moon of Karva Chauth was seen: रायपुर: करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए खास होता है। इस साल करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार को रखा गया है। इस व्रत में भगवान शंकर, माता पार्वती व भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा की जाती है।
Moon of Karva Chauth was seen: बहरहाल देशभर में सुहागिनों को जिसका इंतजार था, वह आ गया है। यानी कि चांद नजर आ गया है। चांद के दीदार के साथ सुहागिनों ने अपना व्रत तोड़ा। बता दें, इस व्रत में महिलाएं बिना पानी पिए और बिना कुछ भोजन लेकर व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत की कामना करती हैं। चंद्रमा की पूजा और दर्शन करने के बाद पति का चेहरा देखती हैं। पति के हाथों से पानी पीकर इस व्रत को करती हैं।

Facebook



