Naxalites General Secretary Killed: मारा गया नक्सलियों का सबसे बड़ा कप्तान ‘नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू’.. गृहमंत्री अमित शाह ने फिर दोहराया माओवाद के खात्मे का डेडलाइन

नारायणपुर-बीजापुर क्षेत्र में 26 से ज्यादा नक्सली मारे गए है, इसे लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि जवानों के साहस को हम नमन करते हैं, 3 दिन से नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। ऑपरेशन खत्म होने पर सही आंकड़े आएंगे। नक्सलियों को शुरू से सरेंडर की अपील कर रहे हैं, अब नक्सलियों से सरेंडर को लेकर और अपील की आवश्यकता नहीं है।

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 04:43 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 4:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सली महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में मारा गया।
  • नारायणपुर मुठभेड़ में कुल 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, एक घायल।
  • गृहमंत्री अमित शाह बोले: मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म होगा।

Naxalites General Secretary Nambala Keshav Rao Killed: रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस और बस्तर में तैनात अलग-अलग अर्धसैनिक बलों के सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में माओवादियों के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू को मार गिराया है। सेन्ट्रल कमेटी के मेंबर केशव राव पर करोड़ो रुपये का इनाम घोषित था। नक्सलियों के खिलाफ मिली इस कामयाबी पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने इस बारें में ट्वीट करते हुए सुरक्षाबलों को बधाई भी दी है। उन्होंने एक बार फिर से याद दिलाया है कि अगले साल के मार्च तक देशभर से नक्सलवाद को ख़त्म कर दिया जाएगा।

Read More: Ashoknagar Bribery Case: गांधी पार्क में खुलेआम 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

क्या लिखा अमित शाह

अमित शाह ने लिखा, “नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि। आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू भी शामिल हैं। नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे बलों द्वारा एक महासचिव स्तर के नेता को मार गिराया गया है। मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ।”

Naxalites General Secretary Nambala Keshav Rao Killed: उन्होंने आगे लिखा, “यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।”

27 माओवादी ढेर

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसी बीच 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान के घायल होने की भी खबर है।

नवम्बर 2018 में गणपति के बाद बसव राजू को नक्सल संगठन की कमान सौंपी गई थी। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है। इस मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 26 से अधिक नक्सली के मारे जाने खबर है, वहां सर्च आपरेशन जारी है।

सीएम ने भी की सराहना

Naxalites General Secretary Nambala Keshav Rao Killed: नारायणपुर-बीजापुर क्षेत्र में 26 से ज्यादा नक्सली मारे गए है, इसे लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि जवानों के साहस को हम नमन करते हैं, 3 दिन से नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। ऑपरेशन खत्म होने पर सही आंकड़े आएंगे। नक्सलियों को शुरू से सरेंडर की अपील कर रहे हैं, अब नक्सलियों से सरेंडर को लेकर और अपील की आवश्यकता नहीं है।

Read Also: Youtuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सरकार का बड़ा कदम, Youtubers के लिए बनेंगे नए नियम! 

बता दें कि नारायणपुर में DRG जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन जारी है, सुबह से रुक रुक कर मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही थी। यहां पर बड़े नक्सली कमांडर रुपेश के फंसे होने की संभावना जताई गई है। बड़े नक्सली कमांडर संभवतः रूपेश वही है जिसके नाम से नक्सलियों की ओर से लगातार चिट्ठियां आ रही हैं। हालाकि अभी नक्सलियों की पहचान होना शेष है। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

1. सवाल: नंबाला केशव राव कौन था और उसकी क्या भूमिका थी?

जवाब: वह सीपीआई (माओवादी) का महासचिव और नक्सल आंदोलन का शीर्ष नेता था।

2. सवाल: नंबाला केशव राव को कहां और कब मारा गया?

जवाब: उसे छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया।

3. सवाल: इस ऑपरेशन में और क्या-क्या उपलब्धियां मिली हैं?

जवाब: 27 नक्सली मारे गए, 54 गिरफ्तार हुए और 84 ने आत्मसमर्पण किया; कई हथियार भी बरामद हुए।