Naxalites Shahidi Saptah 2023 News

60 सालों में मारें गये 14 हजार 800 नक्सली, शहीदी सप्ताह से पहले लाल लड़ाकों ने पेश किया खुद का कच्चा चिट्ठा..

Edited By :   Modified Date:  July 26, 2023 / 07:34 PM IST, Published Date : July 26, 2023/6:36 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सक्रिय माओवादी संगठन अपने ऐलान के मुताबिक़ शुक्रवार 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने वाले हैं। वही इससे पहले नक्सलियों ने नोट जारी करते हुए संगठन के नफे-नुकसान का आंकड़ा भी पेश किया है। (Naxalites Shahidi Saptah 2023 News) दावे के मुताबिक प्रेसनोट में उन्होंने जो आंकड़े दिए है वह सन 1967 से लेकर 2023 तक यानी पिछले 60 सालों के है।

नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय की तरफ जारी नोट में बताया गया है कि सन 1967 से लेकर 2023 तक 1169 महिला नक्सली समेत कुल 14 हजार 8 सौ नक्सलियों की मौत हो चुकी है।

BJP की सरकार आने पर नियमित होंगे संविदा कर्मचारी, रमन सिंह ने लिखा CM भूपेश बघेल को बैक टु बैक तीन पत्र

क्या है नक्सलियों का शहीदी सप्ताह

अलग-अलग पुलिस पुलिस-नक्सली मुठभेढ़ो में मारे गए नक्सलियों की याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं। अपने शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली बस्तर बंद का आह्वान करते हैं और बंद के दौरान अंदरूनी क्षेत्रो में चल रहे निर्माण कार्यो को प्रभावित करने से लेकर यात्री बसों और (Naxalites Shahidi Saptah 2023 News) रेलमार्ग में भी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस साल भी नक्सली अपने बंद को सफल बनाने के लिए शहीदी सप्ताह शुरू होने के पहले ही संभाग के अलग-अलग जिलों में अपनी सक्रियता बढ़ा दिए हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने भी नक्सली हिंसा के मद्देनजर अपनी कमर कस ली है। भीतरी इलाको के फ़ोर्स को अलर्ट पर रखा गया हैं। वीआईपी मूवमेंट पर अतिरिक्त सुरक्षा दी जा रही है। साथ ही नक्सलियों के उत्पात को देखते हुए पुलिस के जवानो को विशेष एहतियार बरतने के निर्देश दिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें