Assistant teachers will go on strike
रायपुर: old pension scheme in hindi छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल कर दी है। लेकिन फिर भी शिक्षा विभाग के कर्मचारी खुश नहीं हैं और उन्होंने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर के शिक्षक आज हड़तान पर हैं और वो जिला मुख्यालय में ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि 1 मार्च से पूरे प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है और ऐसे समय में शिक्षकों का हड़ताल पर चले जाना शिक्षा विभाग के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। शिक्षकों की हड़ताल अलग आगे बढ़ती है तो बोर्ड परीक्षाओं पर इसका असर देखने को मिल सकता है।