ओम माथुर बोले ‘जब भय पैदा होता है फेरबदल स्वाभाविक रूप से होता है’, कल लेंगे घोषणा पत्र समिति की बैठक..

  •  
  • Publish Date - July 14, 2023 / 03:40 PM IST,
    Updated On - July 14, 2023 / 03:40 PM IST

Om Mathur on Chhattisgarh Congress

रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर राजधानी रायपुर पहुँच गए है। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मीडया ने आईएम माथुर से कांग्रेस के संगठन और सरकार में हुए फेरबदल पर प्रतिक्रिया चाही। इस पर उन्होंने कहा कि जब भय पैदा होता है फेरबदल स्वाभाविक रूप से होता है। (Om Mathur on Chhattisgarh Congress) उन्होंने संभावना जताई कि अभी और भी बदलाव देखने को मिलेगा।

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सपरिवार सीएम हाउस पहुंचे मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

‘MP में का बा’ गाना लांच होने के बाद सड़क पर उतरी महिला मोर्चा, लोकगायिका पर लगाया ये आरोप

प्रदेश प्रभारी माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी ताकत से मैदान में है। (Om Mathur on Chhattisgarh Congress) आज शुक्रवार को वे घोषणा पत्र समिति के प्रमुख लोगों से चर्चा करेंगे। वही वे कल घोषणा पत्र समिति की बैठक भी लेंगे। अमित शाह के प्रदेश प्रभास कि संभावनाओं पर कहा कि वे जल्द ही उनका छत्तीसगढ़ दौरा होगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें