रायपुर । राजधानी रायपुर की एक तस्वीर ने आज सुर्खियां भी बटोरीं। शर्म और मर्यादा का सवाल भी खड़ा किया। मांगें अनसुनी होने पर SC-ST वर्ग के युवाओं ने नग्न होकर प्रदर्शन किया। मुद्दा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी कर रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग से जुड़ा था। लंबे समय से ये युवा आरोप लगा रहे थे। लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कार्रवाई में कोई गंभीरता नहीं दिखाई दी। ऐसे में प्रदर्शन की ये तस्वीरें सामने आईं। अब इस पर सियासत भी खूब हो रही है। कार्रवाई और जांच के दावे हो रहे हैं। सरकार की घेरेबंदी भी हो रही है। है तल्ख क्यों..तेरी सूरत इतनी, शिकायतों का ये क्या गुबार था, माना कि बहुत गुस्सा था तेरे सीने में, जिस पर ये रुख अख्तियार था, शर्म करें इस नंगी दौड़ पर ?या करें सवाल.. जिस पर तेरा बवाल था। रायपुर की सड़क पर SC-ST वर्ग के युवाओं की नग्नता भले ही प्रदर्शन का हथियार बनी हो लेकिन इस तस्वीर ने आज सभ्यता को शर्मसार भी कर दिया और पुलिस और प्रशासन को बेबस और लाचार। SC-ST वर्ग के ये युवा नग्न होकर विधानसभा कूच पर थे। हाथों में तख्ती थी.. जुबां पर नारे जिन्हें रास्ते में ही हिरासत में ले लिया गया। इनकी मांग है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई हो।
यह भी पढ़े : NDA में कोई दल छोटा या बड़ा नहीं, पीएम बोले – हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की…
इनका आरोप है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 267 लोग नौकरी कर रहे हैं बर्खास्तगी का आदेश 3 साल पहले ही जारी हो चुका है लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई। इस नग्न प्रदर्शन के जरिए सरकार से सवाल था। तो बीजेपी नेता भी घेरेबंदी में भला कहां पीछे रहने वाले थे। इस मामले में BJP नेता पैदल मार्च कर राजभवन भी पहुंचे। जशपुर में भी रौतिया समाज के हजारों लोगों ने ST वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर हंगामेदार प्रदर्शन किया। रायपुर के नग्न प्रदर्शन की बात करें तो इन युवाओं को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
यह भी पढ़े : अचानक भोपाल उतरी सोनिया-राहुल की फ्लाइट, सामने आई ये बड़ी वजह
बता दें कि इन्होंने पिछले महीने भी भूख हड़ताल की थी और मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन खत्म कर दिया था। हालांकि तब इन्होंने विधानसभा के सामने नग्न प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी। और जब इस प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आईं। तो हर सीमा पार हो गई। मर्यादा तार-तार हो गई। st-sc वर्ग के युवाओं को नग्न प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने राजभवन तक पैदल मार्च कर राज्यपाल से मिलने का निर्णय लिया है । इस मामेल में अमरजीत भगत का कहना है कि अच्छा है भाजपा के विधायक और नेता राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं st-sc युवाओं के प्रदर्शन को लेकर । इस मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं को चाहिए कि प्रदर्शन के अलावा राजभवन में लंबित आरक्षण संशोधन विधेयक पर भी चर्चा करें और चर्चा करने के बाद राज्यपाल से बातचीत को सार्वजनिक करें ।