Online Marriage Scam: MP की युवती की चाल में फंसा रायपुर का युवक, फिर हो गया ये कांड, लव-स्कैम का नया फॉर्मूला जानकर रह जाएंगे हैरान

MP की युवती की चाल में फंसा रायपुर का युवक...Online Marriage Scam: A young man from Raipur got trapped in the trap of a girl from MP

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 12:16 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 12:16 PM IST

Online Marriage Scam | Image Source | IBC24

रायपुर: Online Marriage Scam: राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक युवती ने शादी का झांसा देकर एक युवक से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है।

Read More : 15 May 2025 Ka Rashifal: आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, बन रहे हैं कई शुभ योग, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Online Marriage Scam: प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी अब्दुल हक ने एक मेट्रोमोनियल साइट पर विवाह के उद्देश्य से अपना प्रोफाइल बनाया था। कुछ समय बाद सादिया शेख नाम की एक युवती ने उनसे संपर्क किया। युवती ने खुद को मध्यप्रदेश निवासी और विधवा बताया। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच शादी को लेकर सहमति भी बन गई।

Read More : Independence of Balochistan: बलूच नेता ने पाकिस्तान से आजादी का किया ऐलान, कहा- बलूचिस्तान अब पाक का हिस्सा नहीं, भारत से मांगा समर्थन

Online Marriage Scam: इसके बाद सादिया ने अब्दुल को गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश करने की सलाह दी और यह कहकर भरोसे में लिया कि इससे उन्हें अच्छी कमाई होगी और शादी के बाद दोनों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। अब्दुल ने सादिया के कहे अनुसार अलग-अलग किश्तों में कुल 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Read More : Lucknow Bus Accident News: चलती स्लीपर बस में भीषण आग, 5 यात्रियों की जलकर मौत, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान

Online Marriage Scam: कुछ समय बाद युवती ने अचानक संपर्क तोड़ दिया जिसके बाद अब्दुल को ठगी का अहसास हुआ। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि यह किसी संगठित साइबर ठगी गिरोह का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।

रायपुर मेट्रोमोनियल ठगी मामला क्या है?

रायपुर मेट्रोमोनियल ठगी मामला एक ऐसा केस है जिसमें एक युवती ने मेट्रोमोनियल साइट के जरिए युवक से शादी का झांसा देकर 14 लाख रुपये की ठगी की।

रायपुर मेट्रोमोनियल ठगी मामला में आरोपी कौन है?

रायपुर मेट्रोमोनियल ठगी मामला में आरोपी युवती का नाम सादिया शेख बताया गया है, जिसने खुद को विधवा और मध्यप्रदेश निवासी बताया था।

क्या ठगी गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर की गई थी?

जी हां, रायपुर मेट्रोमोनियल ठगी मामला में पीड़ित युवक को गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर रकम वसूली गई।

क्या यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है?

रायपुर मेट्रोमोनियल ठगी मामला एक गंभीर साइबर क्राइम केस है, जिसकी जांच कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

रायपुर मेट्रोमोनियल ठगी मामला में पुलिस की कार्रवाई क्या है?

रायपुर मेट्रोमोनियल ठगी मामला में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को शक है कि यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है।