OP Choudhary Deputy CM Chhattisgarh: विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री, ओपी चौधरी होंगे डिप्टी सीएम! छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे से आई बड़ी खबर

OP Choudhary Deputy CM Chhattisgarh: विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री, ओपी चौधरी होंगे डिप्टी सीएम! छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे से आई बड़ी खबर

  •  
  • Publish Date - December 10, 2023 / 03:58 PM IST,
    Updated On - December 10, 2023 / 04:34 PM IST

रायपुर: OP Choudhary Deputy CM Chhattisgarh भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार सीएम के लिए विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही अब ये कहा जा रहा है कि ओपी चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। हालांकि ओपी चौधरी के साथ-साथ कुछ और नेताओं का नाम भी इस लिस्ट में है, लेकिन ये दावा किया जा रहा है कि ओपी चौधरी के नाम पर मुहर लग सकती है। हालांकि अभी डिप्टी सीएम के नाम पर पार्टी की मुहर लगनी बाकी है।

Read More: Khandwa Khajana: सिक्के मिलने पर उड़ी ख़जाना मिलने की अफवाह, तलाश में निकला पूरा गांव 

बता दें कि आज दोपहर 12 बजे से विधायक दल की मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग में आज सुबह आए आब्जर्बर सर्वानंद सोनोवाल, अजुर्न मुण्डा, दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, चुनाव सहप्रभारी मनसुख मांडविया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे।

Read More: Today News Live Update 10 December: विष्णु देव साय होगें छत्तीसगढ़ के नए सीएम, विधायक दल की बैठक जारी

विष्णुदेव साय सरगुजा संभाग से आते हैं और कुनकुरी विधानसभा के विधायक है, वे आदिवासी समाज से आते हैं। विष्णुदेव साय आरएसएस के करीबी हैं और राज्य तथा केंद्र सरकार में काम करने का अनुभव है। विष्णुदेव साय काफी शालीन औ सुलझे हुए व्यक्ति माने जाते हैं।

Read More: By-Elections of Urban Bodies and Panchayats: 5 जनवरी को होगा मतदान, नगरीय निकाय और पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp