CLOSED

Operation Raavan News Live Updates 16th July 2025: छत्तीसगढ़ में 1500 करोड़ रुपये का ‘महाघोटाला’ उजागर.. IBC24 पर देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’..

छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में यानी 2020 से 2023 से एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया।

Operation Raavan News Live Updates 16th July 2025: छत्तीसगढ़ में 1500 करोड़ रुपये का ‘महाघोटाला’ उजागर.. IBC24 पर देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट  ‘ऑपरेशन रावण’..

Operation Raavan News Live Updates 16th July 2025 || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 16, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: July 16, 2025 8:53 am IST

Operation Raavan News Live Updates 16th July 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में यानी 2020 से 2023 से एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। यह घोटाला था आदिवासी बहुल जिलों के आश्रम, हॉस्टलों में सामग्रियों का। सामग्री क्रय करने के नाम पर करीब 1500 करोड़ रुपये के गड़बड़ियों को अंजाम दिया गया। IBC24 ने अपने पड़ताल ‘ऑपरेशन रावण’ के जरिये इस पूरे घोटालों का पर्दाफ़ाश किया है। इस महाघोटाले में अब कई नेता, अफसर और ठेकेदार जांच की जद में आ सकते है।  देखें IBC24 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’

Operation Raavan News Live Updates 16th July 2025 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज के प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी सवालों का जवाब देंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल पत्रों को पटल पर रखेंगे।

 ⁠

आज की विधानसभा की कार्यवाही में सदन में दो ध्यानाकर्षण लगाए जाएंगे। इनमें कृषि यंत्र, उपकरणों के वितरण पर लगाया गया ध्यानाकर्षण शामिल होगा। बलौदाबाजर विधायक अनुज शर्मा खदानों के परिवहन से प्रदूषण का मुद्दा उठाएंगे। आज सदन में तीन याचिकाओं को प्रस्तुत किया जाएगा। यह याचिका विधानसभा सदस्य कुंवर निषाद, अजय चंद्राकर और रोहित साहू प्रस्तुत करेंगे।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.