Raipur Railway News: रायपुर के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर.. कोविड काल से बंद DEMU और MEMU फिर लौटी पटरियों पर.. कल से हो रही शुरू

रेलवे प्रशासन के अनुसार, रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन रायपुर से कोरबा होते हुए गेवरा रोड तक जाएगी, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ता और सुविधाजनक परिवहन विकल्प मिलेगा।

Raipur Railway News: रायपुर के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर.. कोविड काल से बंद DEMU और MEMU फिर लौटी पटरियों पर.. कल से हो रही शुरू

Memu and Demu operations resume from Raipur || Image- SECR FILE

Modified Date: July 14, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: July 14, 2025 12:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर से फिर शुरू होंगी मेमू और डेमू ट्रेनें
  • यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प
  • गेवरा रोड, कोरबा यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Memu and Demu operations resume from Raipur: रायपुर: पांच वर्ष पहले कोविड संक्रमण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बंद की गई लोकल मेमू (MEMU) और डेमू (DEMU) पैसेंजर ट्रेनों का संचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा एक बार फिर शुरू किया जा रहा है।

READ MORE: B. Sarojadevi passes away: मशहूर अभिनेत्री बी. सरोजादेवी का 87 साल की उम्र में निधन.. पहली ही फिल्म में हासिल कर लिया था नेशनल अवार्ड

 ⁠

आम लोगों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन ने 15 जुलाई 2025 से इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने का निर्णय लिया है। इस पहल से रायपुर, गेवरा रोड, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, डोंगरगढ़ और बालाघाट जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष रूप से लाभ होगा। खासकर गेवरा रोड और कोरबा क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह निर्णय एक बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि इन क्षेत्रों में रेल सुविधाओं की कमी से दैनिक यात्री, विद्यार्थी और कर्मचारी वर्ग लंबे समय से परेशान थे।

कोयलांचल आने जाने वालों को मिलेगा लाभ

रेलवे प्रशासन के अनुसार, रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन रायपुर से कोरबा होते हुए गेवरा रोड तक जाएगी, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ता और सुविधाजनक परिवहन विकल्प मिलेगा। इस ट्रेन के शुरू होने से कोरबा और गेवरा रोड के आसपास के औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रायपुर, बिलासपुर और अन्य नजदीकी शहरों तक आवागमन में आसानी होगी।

READ ALSO: Model San Rechal Commit Suicide: मशहूर मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

सांसद ने दी जानकारी

Memu and Demu operations resume from Raipur: इस बारें में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने फेसबुक पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “आप सभी के लिए सुखद समाचार. कोरोना काल के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बंद लोकल मेमू एवं डेमू ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू होने जा रहा है। राजनांदगांव लोकसभा के दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को इन ट्रेनों के बंद होने की वजह से दुर्ग,रायपुर आने-जाने में हो रही परेशानियों के मद्देनजर मैंनें इन ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू करने के लिए माननीय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से लगातार आग्रह किया था।”

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए लिखा है, “इसके साथ ही जून माह में हुई रेलवे की मंडल स्तरीय बैठक में भी इन सभी ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू करने के विषय व मांग को प्रमुखता से रखा था जो आज पूरी हुई और इन ट्रेनों का पुनः संचालन करने की स्वीकृति दी गई है जिसके लिए समस्त यात्रियों को बधाई एवं केंद्रीय रेल मंत्री जी व रेलवे मंडल के अधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown