Narayan Chandel on Deputy CM TS Singhdev
Narayan Chandel on Deputy CM TS Singhdev: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंहदेव जी को नहीं मालूम कि छग का निर्माण अटल बिहारी बाजपेयी ने कराया था। उसके बाद से छत्तीसगढ़ विकास कर रहा है। सिंहदेव और पूरी कांग्रेस को अटल जी को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए। सिंहदेव का बयान औचित्यहीन और हास्यास्पद है। PM नरेंद्र मोदी जब भी छत्तीसगढ़ आए उन्होंने सौगात दी है।
Narayan Chandel on Deputy CM TS Singhdev: बता दें कि PM नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बयान दिया था कि चुनाव की संभावना को बल देने के लिए पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ से लगाव रहता, भावनात्मक लिंक बनाते तो छत्तीसगढ़ हर बार आते हैं, हर साल आते। एकदम से चुनाव के समय आएंगे तो हर आदमी समझता है। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे कहना तो नहीं चाहिए लेकिन वे लोग आकर भरपाई कर रहे हैं।