PM Modi in CG Rajyotsav: ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है’, राज्योत्सव में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अब लाल झंडे की जगह हर कोने में लहराएगा तिरंगा

PM Modi in CG Rajyotsav: 'छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है', राज्योत्सव में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अब लाल झंडे की जगह हर कोने में लहराएगा तिरंगा

PM Modi in CG Rajyotsav: ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है’, राज्योत्सव में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अब लाल झंडे की जगह हर कोने में लहराएगा तिरंगा

PM Modi in CG Rajyotsav/Image Source: IBC24

Modified Date: November 1, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: November 1, 2025 5:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी की गारंटी
  • जल्द होगा माओवादी आतंक का अंत
  • छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है

रायपुर: PM Modi in CG Rajyotsav: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं और छत्तीसगढ़ के विकास की उपलब्धियों की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय प्रगति की है। जहां कभी बिजली नहीं पहुंची थी आज वहां इंटरनेट पहुंच गया है।

नक्सलवाद पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है। हमारा छत्तीसगढ़ अब शांति और विकास की राह पर है। पहले जो क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित थे वहां अब लाल झंडे की जगह तिरंगा लहरा रहा है। मोदी ने बताया कि अब केवल तीन जिले ही ऐसे बचे हैं जहां नक्सल गतिविधियों के कुछ अंश दिखाई देते हैं और बहुत जल्द पूरा प्रदेश आतंकवाद मुक्त हो जाएगा।उन्होंने संविधान और सामाजिक न्याय की दुहाई देने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग संविधान की किताब का दिखावा करते हैं। दशकों तक उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ अन्याय किया और खुद एसी कमरों में बैठकर आनंद लेते रहे।

PM Modi in CG Rajyotsav:  मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को गारंटी देता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा छत्तीसगढ़, हमारा हिंदुस्तान, इस हिंदुस्तान का हर कोना माओवादी आतंक से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। मोदी ने कहा कि यहां छत्तीसगढ़ के जो साथी हिंसा के रास्ते पर निकल पड़े थे, वह तेजी से हथियार डाल रहे हैं। कुछ दिन पहले कांकेर में 20 से अधिक नक्सली मुख्य धारा में लौट आए हैं। इससे पहले 17 अक्टूबर को बस्तर में 200 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। बीते कुछ महीनों में ही देशभर में माओवादी आतंक से जुड़े दर्जनों लोगों ने हथियार डाल दिए हैं। इनमें से बहुत लोगों पर लाखों करोड़ों रुपए का इनाम हुआ करता था।

पीएम मोदी ने कहा कि नक्सलियों के कारण सड़कों से आदिवासी वंचित रहे। बच्चों को स्कूल नहीं मिले। बीमारों को अस्पताल नहीं मिले। लोगों को बम से उड़ा देते थे। डॉक्टरों और टीचरों को बम से उड़ा दिया जाता था। मोदी ने कहा कि दशकों तक देश में शासन करने वाले आप लोगों को आपके हाल पर छोड़कर, एयर कंडीशन कमरों पर बैठकर अपने जीवन का आनंद लेते थे। मोदी अपने आदिवासी भाई बहनों को हिंसा के खेल में बर्बाद होने के लिए नहीं छोड़ सकता। मोदी ने कहा कि आज बस्तर जैसे इलाके में डर का नहीं बल्कि जश्न का माहौल है। वहां बस्तर पण्डुम और बस्तर ओलिम्पिक जैसे आयोजन हो रहे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि जब हम नक्सलवाद जैसी चुनौती के साथ पिछले 25 वर्षों में इतना आगे बढ़े हैं, तो इस चुनौती से निपटने के बाद हमारी गति कितनी तेज हो जाएगी।

PM Modi in CG Rajyotsav:  मोदी ने कहा कि आने वाला साल छत्तीसगढ़ के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमें विकसित भारत बनाना है, इसके लिए छत्तीसगढ़ का विकसित होना बहुत जरूरी है। मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से कहूंगा कि यह आपका समय है। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जिसे आप हासिल नहीं कर सकते। मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी की गारंटी है कि मोदी हर कदम, हर संकल्प के साथ खड़े हैं। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाएंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे। इसी विश्वास के साथ मैं एक बार फिर छत्तीसगढ़ के हर भाई-बहन को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारत माता की जय।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।