PM Modi on Raman Singh: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में PM मोदी का संबोधन, मंच से की रमन सिंह की तारीफ, पूर्व सीएम को दिया विकास का श्रेय

PM Modi on Raman Singh: पीएम मोदी ने कहा कि जब राज्य के सामने अनेक चुनौतियां थी। मुझे खुशी है कि आज वह विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। विष्णुदेव साय की सरकार छत्तीसगढ़ के विकास को तेज गति से आगे ले जा रही है।

PM Modi on Raman Singh: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में PM मोदी का संबोधन, मंच से की रमन सिंह की तारीफ, पूर्व सीएम को दिया विकास का श्रेय
Modified Date: November 1, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: November 1, 2025 4:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में फैला 40 हजार किलोमीटर तक सड़कों का नेटवर्क
  • छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारों के साथ भाषण की शुरुआत
  • यह अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय

रायपुर: PM Modi on Raman Singh, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि रमन सिंह आज विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। साय सरकार तेज गति से छग को विकास की ओर ले जा रही है। छत्तीसगढ़ के विकास ​के लिए डॉक्टर रमन सिंह को श्रेय जाता है।

पीएम ने कहा कि आज मैं बहुत बहुत पुराने चेहरे देख रहा था। आप भी मुझे जानते हैं। साथियों मैंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। मैं जानता हूं कि गरीब की चिंता और बेबसी क्या होती है। पीएम मोदी ने कहा कि जब राज्य के सामने अनेक चुनौतियां थी। मुझे खुशी है कि आज वह विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। विष्णुदेव साय की सरकार छत्तीसगढ़ के विकास को तेज गति से आगे ले जा रही है।

छत्तीसगढ़ में फैला 40 हजार किलोमीटर तक सड़कों का नेटवर्क

रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद से छत्तीसगढ़ ने एक नई पीढ़ी देखी है। आज यहां नवजवानों की वह पूरी पीढ़ी है जिसने राज्य गठन से पहले के कठिन दिन नहीं देखे। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था, तब कई गांवों तक पहुंचना मुश्किल था और अधिकांश इलाकों में सड़कों का अभाव था। लेकिन अब 40 हजार किलोमीटर तक सड़कों का नेटवर्क पूरे राज्य में फैल चुका है।छत्तीसगढ़ कभी सिर्फ कच्चे माल के लिए जाना जाता था। आज इंडस्ट्रियल के लिए भी जाना जाता है।

 ⁠

PM Modi on Raman Singh, प्रधानमंत्री ने बताया कि नए-नए एक्सप्रेस वे छत्तीसगढ़ की शान बन गए हैं। पहले रायपुर से बिलासपुर पहुंचने में कई घंटे लगते थे, जबकि आज फोरलेन सड़क का शिलान्यास हुआ है, जो छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में रेल और हवाई संपर्क को लेकर व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है, जिससे विकास की गति और तेज होगी।

छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारों के साथ भाषण की शुरुआत

इसके पहले प्रधानमंत्री ने मां दंतेश्वरी, मां बम्लेश्वरी और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारों के साथ भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियानों ला हाथ जोड़ के जय जोहार। आज छत्तीसगढ़ राज्य अपने गठन के 25 साल पूरा कर लिया है। मैं इस सफर का साक्षी रहा हूं।”

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले 25 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने कहा, “25 साल पहले जो बीज बोया गया था, आज वह विकास का वटवृक्ष बन गया है। छत्तीसगढ़ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, नया विधानसभा भवन मिला है और अनेक उपलब्धियां हासिल हुई हैं।”

यह अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान जनता से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया और कहा, “यह अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय है। आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उग गया है। यही रोशनी छत्तीसगढ़ के भाग्य का निर्माण करेगी।”

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को जनता के सपनों का राज्य बनाकर सौंपा था और आज 25 साल बाद इस राज्य ने उस सपने को साकार करने की दिशा में शानदार प्रगति की है। मोदी ने कहा, “आज जब मैं छत्तीसगढ़ के विकास को देखता हूं तो गर्व होता है। आने वाले 25 सालों में यह राज्य देश के विकास में और भी बड़ी भूमिका निभाएगा।”

इन्हे भी पढ़ें:

भाजपा ने मुंबई में मूक विरोध प्रदर्शन किया, एमवीए पर फर्जी बयानबाजी करने का आरोप लगाया

November Vrat Tyohar 2025: नवंबर 2025 के ऐसे शुभ व्रत-त्योहार, जो बदल देंगे आपका साल! देवउठनी से विवाह पंचमी तक, जानें पूरी लिस्ट

CG Rajyotsav 2025 LIVE: ’25 साल का विकास देखता हूं तो गर्व होता है’, राज्योत्सव के मंच से पीएम मोदी ने कही ये बात, देखें लाइव


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com