IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने IBC24 के नाम भेजा खास संदेश, नई शुरुआत के लिए दी शुभकामनाएं

IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur Live: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सीएम विष्णुदेव साय समेत दिग्गज नेताओं ने IBC24 के नए स्टूडियों को किया लॉन्च

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 09:34 AM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 10:16 PM IST

IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur Live/Image Credit: IBC24

IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur Live: रायपुर: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में आईबीसी24 न्यूज चैनल के नए मीडियाप्लेक्स का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित रहें।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी IBC24 के लिए शुभकामना सन्देश जारी किया है।