CG Police News: सीएम साय ने पलट दिया 4 महीने पुराना भूपेश का यह बड़ा फैसला.. मुख्यमंत्री के इलाके में ही हुआ था यह बड़ा बदलाव

गृह विभाग ने नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि जशपुर जिले को फिर एक बार सरगुजा रेंज में शामिल कर लिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

CG Police News: सीएम साय ने पलट दिया 4 महीने पुराना भूपेश का यह बड़ा फैसला.. मुख्यमंत्री के इलाके में ही हुआ था यह बड़ा बदलाव

police range in chhattisgarhpolice range in chhattisgarh

Modified Date: December 24, 2023 / 10:42 am IST
Published Date: December 24, 2023 10:42 am IST

रायपुर: समय बीतने के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव से अब बोल्ड फैसले की तरफ बढ़ रहे है। कैबिनेट की पहली ही बैठक में जहां उन्होंने 18 लाख प्रधानमंत्री आवाज़ को स्वीकृति दे दी तो दूसरे फैसले में लूप लाइन में चल रहे लो प्रोफ़ाइल आईएएस पी. दयानन्द को अपना प्रमुख सचिव नियुक्त कर दिया। वही अब उनकी नजर प्रदेश के पुलिस महकमें की तरफ घूम गई है। इसकी बानगी कल जारी हुए आदेश को देखने को मिली। यह फैसला पुलिसिंग को लेकर पिछली सरकार में किया गया था। जबकि यह फैसला सीधे तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री के गृह जिले यानी जशपुर को प्रभावित कर रहा था।

Minister Lakhan Lal News: मंच से गिर पड़े मंत्री लखनलाल देवांगन.. उत्साही कार्यकर्ता जुटे थे स्वागत में तभी टूटा अस्थाई मंच

दरअसल हम बात कर रहे है रायगढ़ के तौर पर बनाये गए नए पुलिस रेंज रायगढ़ और इसमें शामिल किये गए जिलों की। इसी साल के जुलाई में पुलिस विभाग के नक़्शे में बड़ा फेरबदल हुआ था। तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार ने पुलिस रेंज की संख्या बढ़ाते हुए इन्हे आठ कर दिया था। सरकार की तरफ से तीन नए रेंज का सृजन किया गया था इनमें राजनांदगांव, रायपुर ग्रामीण और तीसरा रायगढ़ था। इन रेंज के परिसीमन के साथ ही सरकार ने यहां फौरन नए अफसरों की नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी थी। बताया गया था कि रायगढ़ उपरेंज बिलासपुर रेंज के अधीन रहेगा।

 ⁠

गृह विभाग ने परिसीमन के बाद डेपुटेशन से लौटे आईपीएस अंकित गर्ग को सरगुजा रेंज का आईजी बनाया गया था जबकि बद्रीनारायण मीणा को दुर्ग रेंज में बतौर आईजी तैनात किया गया था। इसी तरह पीचक्यू में तैनात राहुल भगत को नए रेंज राजनांदगांव का आईजी का प्रभार सौंपा था। इसके अलावा आनंद छाबड़ा को बिलासपुर रेंज का आईजी नियुक्त किया गया था। जबकि सरगुजा के प्रभारी रहे आईजी राम गोपाल गर्ग को नए रेंज रायगढ़ का आईजी बनाया गया था।

Minister Lakhan Lal News: मंच से गिर पड़े मंत्री लखनलाल देवांगन.. उत्साही कार्यकर्ता जुटे थे स्वागत में तभी टूटा अस्थाई मंच

जशपुर फिर सरगुजा में शामिल

गृह विभाग ने नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि जशपुर जिले को फिर एक बार सरगुजा रेंज में शामिल कर लिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। तब यह दलील दी गई थी कि जशपुर से रायगढ़ की दूसरी अधिक है लेकिन नए साय सरकार ने इस पर बड़ा बदलाव कर दिया है। हालाँकि रायगढ़ अब भी उप रेंज बना हुआ है।

छत्तीसगढ़ में कितने पुलिस रेंज

छत्तीसगढ़ में फिलहाल आठ पुलिस रेंज है। इनमे राजनांदगांव और रायगढ़ उप रेंज है जबकि रायपुर, रायपुर (ग्रामीण), बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और राजनांदगांव शामिल है।.

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown