बारिश, बर्बादी और किसान! अब मुआवजे पर छिड़ा सियासी घमासान…सुने पूरा डिबेट

political tussle over the compensation: बेरहम मौसम ने उनकी खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। ओले और बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसान हताश हैं और सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।

बारिश, बर्बादी और किसान! अब मुआवजे पर छिड़ा सियासी घमासान…सुने पूरा डिबेट

political tussle over the compensation

Modified Date: March 21, 2023 / 11:43 pm IST
Published Date: March 21, 2023 11:43 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रबी किसान इस बार अच्छी पैदावार की आस लगाए बैठे थे, लेकिन बेरहम मौसम ने उनकी खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। ओले और बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसान हताश हैं और सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। इस मौके को भांपते हुए बीजेपी ने किसानों की आवाज बनने की कोशिश की है।

छग में मौसम बेईमान !
बारिश में बहे अरमान
अब मुआवजे पर घमासान

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज क्या बदला.. किसानों की पूरी मेहनत पर ही पानी फिर गया। 15 से 20 मार्च के दौरान 25.2 मिमी पानी गिरा है जो औसत 7.1 मिमी से 255ः ज्यादा है। बेमौसम बारिश और ओले से रबी फसलों को नुकसान हुआ है। गेहूं, चना, मक्का और सब्जियों की फसल चौपट हो गई है। किसानों की इस परेशानी की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी। बीजेपी विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की, जिसे खारिज कर दिया गया।

 ⁠

हालांकि, सरकार पहले ही किसानों को राहत देने के उपाय शुरू कर चुकी है। सदन में सत्ता पक्ष की ओर से इसकी जानकारी दी गई और जल्द किसानों को मुआवजा देने का भरोसा जताया।

बहरहाल जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है, उन्हें सर्वे के बाद बीमा कंपनी से मुआवजा मिलेगा और जिन किसानों ने बीमा नहीं कराया है, उन्हें रेवेन्यू बुक सर्कुल 6 (4) के तहत नुकसान की भरपाई की कोशिश की जाएगी। लेकिन सवाल है कि क्या वाकई किसानों के नुकसान की भरपाई हो पाएगी।

कर नहीं सकता बया मैं, उस किसान के दर्द को ।
कैसे समझाए अन्नदाता, अपने सपनों के मूल्य को ।।

read more: छत्तीसगढ़ के निजी विश्वविद्यालयों को करारा झटका! नहीं मिलेगी मेडिकल कोर्सेस चलाने की अनुमति

read more: किसी मामले में प्रतिकूल टिप्पणी करते वक्त अदालतों को बेहद सतर्क रहना जरूरी : न्यायालय


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com