Raipur Chakubaji News: 16 बार चाकू से गोदा.. राजधानी के बरौदा गांव में खौफनाक वारदात, पकड़े गए 4 आरोपी का उसी जगह निकाला गया जुलूस
6 बार चाकू से गोदा.. राजधानी के इस गांव में खौफनाक वारदात, पकड़े गए 4 आरोपी...Raipur Chakubaji News: Stabbed 16 times... Horrific incident
Raipur Chakubaji News | Image Source | IBC24
- रायपुर : बरौदा गांव में चाकूबाजी की वारदात
- चाकूबाजी के चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार,
- पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस,
रायपुर: Raipur Chakubaji News: जिले के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौदा गांव में बीती रात चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस हमले में घायल युवक रोशन यादव पर चाकू से 16 बार वार किए गए। गंभीर रूप से घायल रोशन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Raipur Chakubaji News: जानकारी के मुताबिक रोशन यादव और आरोपियों के बीच पुराने समय से चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते बीती रात पांचों आरोपियों ने मिलकर रोशन को घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
Raipur Chakubaji News: पुलिस ने इस मामले में तेज कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों हीरादास गेंद्रे, शरीफ खान, रितेश बंजारे और लखन मिरी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को गांव में जुलूस के रूप में घुमाया गया ताकि अपराधियों में भय और आमजन में भरोसा बना रहे।
Raipur Chakubaji News: इस चाकूबाजी की घटना में शामिल एक अन्य आरोपी खोमन गेंद्रे फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Facebook



