Raipur Crime News: 10 साल तक वर्दी का खेल! फर्जी पुलिस अफसर बन करोड़ों की वसूली करता था आशीष घोष, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Raipur Crime News: 10 साल तक वर्दी का खेल! फर्जी पुलिस अफसर बन करोड़ों की वसूली करता था आशीष घोष, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Raipur Crime News/Image Source: IBC24
- रायपुर में पकड़ा गया फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी,
- आशीष घोष का 10 सालों का खेल हुआ बेनकाब,
- कारोबारियों से वसूली और अफसरों से सेटिंग का मामला,
रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में गिरफ्तार फर्जी पुलिसकर्मी आशीष शर्मा उर्फ आशीष घोष को तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान हर दिन नए खुलासे हुए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आशीष की कई करतूतें उजागर हुई हैं। वह न केवल अफसरों से सेटिंग करता था, बल्कि कारोबारियों से वसूली और पुलिस में पोस्टिंग में भी दखल देता था।
Read More : तेज़ रफ़्तार ट्रक ने 12 गायों को रौंदा, प्रशासन पर भड़के लोग, ग्रामीणों ने कर दी ये बड़ी मांग
Raipur Crime News: चार सितंबर को पुरानी बस्ती पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार किया। वह खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक कारोबारी से ड्रग्स केस रफादफा करने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था। उसकी तलाशी में फर्जी आइडी कार्ड, सायरन लगी कार और कई सरकारी दस्तावेज बरामद हुए। आशीष ने पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग कराते हुए खुद को बड़े अफसरों से जुड़ा हुआ बताकर लोगों को प्रभावित किया। जांच में यह भी सामने आया है कि आशीष ने केस सेटलमेंट के नाम पर एक टीआई को महंगे उपहार दिए, जिनमें डेढ़ लाख का मोबाइल फोन, 80 हजार की गाड़ी और 40 हजार के जूते शामिल हैं।
Read More : मिलादुन्नबी जुलूस में बड़ी लापरवाही! डीजे की तेज आवाज से छत गिरा, मॉडिफाइड ट्रैक्टर पर लटकाए तलवार
Raipur Crime News: आरोपी के मोबाइल से दर्जनभर इंस्पेक्टरों के साथ तस्वीरें और चैट मिली हैं, जिनका वह प्रभावशाली दिखने के लिए इस्तेमाल करता था। उसने घड़ी चौक से फर्जी आइडी कार्ड भी बनवाया था। पिछले दस वर्षों में आशीष ने क्राइम ब्रांच से लेकर थानों तक पोस्टिंग में दखल दिया। वह पुलिसकर्मियों से हर महीने पैसे लेता था और रकम नहीं देने वालों को गाली-गलौज कर धमकाता था। उसके मोबाइल से ऐसे आडियो-वीडियो मिले हैं, जिनमें वह पुलिस और नेताओं का नाम लेकर लोगों को डराता नजर आ रहा है।
Read More : पूर्ण चंद्र ग्रहण काल में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, क्या करें, क्या न करें, जानें शास्त्रों की सलाह
Raipur Crime News: यह पूरा मामला पुलिस तंत्र की बड़ी खामियों को उजागर करता है आरोपी लंबे समय तक वर्दी और रुतबे का फायदा उठाकर कारोबारियों से वसूली करता रहा और कई अफसरों से सीधा संपर्क साधे रहा। पुलिस अब उन सभी अफसरों और कारोबारियों की जांच कर रही है, जिनसे आशीष की सेटिंग और लेन-देन जुड़ा हुआ था।
Raipur Crime News: इतना ही नहीं आरोपी पुलिस मुख्यालय के अति गोपनीय शाखा तक में घुसपैठ के सुबुत मिले है। आरोपी वहां से सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के तबादलों की सूची जारी होने से पहले उसका ब्लूप्रिंट हासिल कर पुलिस कर्मियों को ब्लैकमेल कर वसुली तक करने के प्रमाण मिले है। मामला गंभीर होने के कारण इस पूरे मामले को रायपुर रेंज आईजी सीधे तौर पर जांच कर रहे है और आने वाले दिनों में इसका असर पुलिस विभाग में सामने आ सकता है। फिलहाल आरोपी आशीष घोष को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Facebook



