Publish Date - September 7, 2025 / 11:20 AM IST,
Updated On - September 7, 2025 / 11:20 AM IST
Guna News/Image source: IBC24
HIGHLIGHTS
मिलादुन्नबी जुलूस में हंगामा,
डीजे से छत टूटी, तलवार लटकाए ट्रैक्टर पर शिकंजा,
पुलिस ने दर्ज किए दो केस,
गुना: Guna News: मध्यप्रदेश के गुना में मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान शुक्रवार को लापरवाही भारी पड़ी। शहर की सड़कों पर तेज़ आवाज़ वाले डीजे और मॉडिफाइड ट्रैक्टर पर खतरनाक तरीक़े से तलवार लटकाए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो केस दर्ज किए हैं।
Guna News: पहला मामला सिंधी कॉलोनी का है। यहां जुलूस के दौरान तेज़ आवाज़ में बज रहे डीजे की वजह से एक मकान की पीओपी की छत टूटकर नीचे गिर गई। लोग बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरा मामला एक मॉडिफाइड ट्रैक्टर से जुड़ा है। ट्रैक्टर के आगे तलवारनुमा आकृति लटकाई गई थी जिसे पुलिस ने खतरनाक मानते हुए तत्काल ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज किया है।
Guna News: स्थानीय लोगों ने बताया कि डीजे और बड़े-बड़े ढोल की तेज़ आवाज़ से पूरे रास्ते भारी हंगामा मचा रहा। भीड़ अधिक होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।