Guna News: मिलादुन्नबी जुलूस में बड़ी लापरवाही! डीजे की तेज आवाज से छत गिरा, मॉडिफाइड ट्रैक्टर पर लटकाए तलवार

Guna News: मिलादुन्नबी जुलूस में बड़ी लापरवाही! डीजे की तेज आवाज से छत गिरा, मॉडिफाइड ट्रैक्टर पर लटकाए तलवार

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 11:20 AM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 11:20 AM IST

Guna News/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मिलादुन्नबी जुलूस में हंगामा,
  • डीजे से छत टूटी, तलवार लटकाए ट्रैक्टर पर शिकंजा,
  • पुलिस ने दर्ज किए दो केस,

गुना: Guna News:  मध्यप्रदेश के गुना में मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान शुक्रवार को लापरवाही भारी पड़ी। शहर की सड़कों पर तेज़ आवाज़ वाले डीजे और मॉडिफाइड ट्रैक्टर पर खतरनाक तरीक़े से तलवार लटकाए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो केस दर्ज किए हैं।

Read More : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर चोरी की कोशिश, CCTV में कैद हुए 5 नकाबपोश बदमाश, मचा हड़कंप

Guna News:  पहला मामला सिंधी कॉलोनी का है। यहां जुलूस के दौरान तेज़ आवाज़ में बज रहे डीजे की वजह से एक मकान की पीओपी की छत टूटकर नीचे गिर गई। लोग बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरा मामला एक मॉडिफाइड ट्रैक्टर से जुड़ा है। ट्रैक्टर के आगे तलवारनुमा आकृति लटकाई गई थी जिसे पुलिस ने खतरनाक मानते हुए तत्काल ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज किया है।

Read More : तेज रफ्तार कार क्षिप्रा नदी में गिरी, डूबने से 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, TI अशोक शर्मा, SI व महिला आरक्षक के शव बरामद

Guna News:  स्थानीय लोगों ने बताया कि डीजे और बड़े-बड़े ढोल की तेज़ आवाज़ से पूरे रास्ते भारी हंगामा मचा रहा। भीड़ अधिक होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गुना के मिलादुन्नबी जुलूस में "डीजे की तेज आवाज़" से क्या नुकसान हुआ?

तेज आवाज़ से एक मकान की पीओपी की छत टूटकर गिर गई, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पुलिस ने "मॉडिफाइड ट्रैक्टर तलवार" मामले में क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया और तलवार जैसी आकृति को खतरनाक मानते हुए उसे हटाने का आदेश दिया।

क्या गुना में "मिलादुन्नबी जुलूस" के दौरान भीड़ और जाम की समस्या हुई?

हाँ, तेज आवाज़ और भारी भीड़ के कारण जुलूस के रास्ते में कई जगह जाम की स्थिति बन गई।

क्या पुलिस ने "गुना डीजे शोरगुल" मामले में कोई नियम बनाए हैं?

इस घटना के बाद पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे सख्ती बरतने की बात कही है।

क्या गुना में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन कोई कदम उठा रहा है?

प्रशासन ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जांच शुरू कर दी है और भविष्य में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की योजना बना रहा है।