Publish Date - April 12, 2025 / 12:14 PM IST,
Updated On - April 12, 2025 / 12:14 PM IST
Raipur Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर में मिली अज्ञात व्यक्ति का शव,
पेड़ से लटका हुआ मिला लाश,
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल,
रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Raipur Crime News: सूचना मिलने पर एफएसएल की टीम और गंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शव की स्थिति को देखकर पुलिस हत्या की आशंका व्यक्त कर रही है हालांकि अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। गंज थाना क्षेत्र में मिलने वाली यह लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है जिससे पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
Raipur Crime News: घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों को जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भेजा गया है। पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं और आसपास के क्षेत्रों में किसी तरह के सुराग जुटाने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक मृतक की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच आगे बढ़ा रही है।
रायपुर के तेलघानी नाका इलाके में मिली लाश किसकी है?
रायपुर तेलघानी नाका इलाके में मिली लाश अज्ञात व्यक्ति की है, और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है, लेकिन मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?
पुलिस ने रायपुर तेलघानी नाका इलाके में मिली लाश की गहन जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम और गंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हैं और साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं।
लाश की स्थिति के आधार पर पुलिस क्या मान रही है?
लाश की स्थिति को देखकर पुलिस हत्या की आशंका व्यक्त कर रही है, लेकिन जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
इस घटना के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इलाके में पूछताछ भी की जा रही है। साक्ष्यों को फोरेंसिक टीम को भेजा गया है, ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
क्या मृतक की पहचान अब तक हो पाई है?
नहीं, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। रायपुर तेलघानी नाका इलाके में मिली लाश की पहचान के लिए पुलिस और जांच एजेंसियाँ काम कर रही हैं।