Kamal Hassan Rajya Sabha: कमल हासन जायेंगे राज्यसभा.. DMK के सहयोगी दल MNM ने बनाया अपना उम्मीदवार, सत्ताधारी दल जीत सकती है 6 सीटें

तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 12:34 PM IST

Kamal Hassan will be the candidate for Rajya Sabha elections || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • द्रमुक ने राज्यसभा चुनाव के लिए कमल हासन की पार्टी एमएनएम को एक सीट दी।
  • कमल हासन पहली बार राज्यसभा सांसद बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
  • 19 जून को छह राज्यसभा सीटों के लिए तमिलनाडु में चुनाव होंगे।

Kamal Hassan will be the candidate for Rajya Sabha elections: चेन्नई: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने बुधवार को घोषणा की कि वह 19 जून को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में राज्य की छह सीट में से चार पर चुनाव लड़ेगी और उसने एक सीट सहयोगी कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को आवंटित की है।

Read More: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

द्रविड़ पार्टी ने उच्च सदन में अपने वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को पुनः नामांकित किया है तथा दो अन्य लोगों के नाम भी उम्मीदवार के रूप में घोषित किए हैं जिनमें सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम तथा कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविगनर सलमा शामिल हैं।

Kamal Hassan will be the candidate for Rajya Sabha elections: सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा कि हासन की पार्टी को एक सीट का आवंटन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एमएनएम के साथ चुनावी समझौते के अनुरूप है।

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं। राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर, 6 सीट में से द्रमुक आसानी से चार सीट जीत सकती है और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक भाजपा सहित सहयोगियों के समर्थन से दो सीट जीत सकती है।

1. कमल हासन को राज्यसभा की सीट कैसे मिली?

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने आगामी राज्यसभा चुनाव में अपनी सहयोगी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) को एक सीट आवंटित की है। यह आवंटन 2024 लोकसभा चुनाव से पहले हुए गठबंधन समझौते के तहत हुआ है, जिसमें कमल हासन उम्मीदवार होंगे।

2. राज्यसभा की ये सीटें कब खाली हो रही हैं और चुनाव कब हैं?

तमिलनाडु से 6 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 24 जुलाई 2025 को समाप्त हो रहा है। इसके लिए चुनाव 19 जून 2025 को होंगे। इन सीटों में से DMK 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, एक सीट MNM को दी गई है और शेष सीटें विपक्षी दलों में जाएंगी।

3. क्या कमल हासन पहली बार राज्यसभा जा रहे हैं?

हां, अगर वे निर्वाचित होते हैं तो यह कमल हासन का पहला कार्यकाल होगा राज्यसभा सांसद के रूप में। वे एक प्रसिद्ध अभिनेता से राजनेता बने हैं और यह उनकी पार्टी MNM के लिए भी राज्यसभा में पहली उपस्थिति होगी।