Raipur Dakshin Upchunav 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान आज, सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी वोटिंग
Raipur Dakshin Upchunav 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान आज, सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी वोटिंग
Raipur Dakshin Upchunav 2024
Raipur Dakshin Upchunav 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज यानि 13 नंवबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। आज 2.70 लाख मतदाता 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। बता दें कि, निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 10 संगवारी बूथ, एक दिव्यांग, पांच युवा प्रबंधित बूथ शामिल हैं।
1,500 से ज्यादा कर्मचारी सहित 1,800 से ज्यादा सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, इसके नतीजे 23 नवंबर को झारखंड, महाराष्ट्र के चुनावों के साथ सामने आएंगे। यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, जो चुनावी नतीजे में अहम भूमिका निभा सकती हैं। कुल 2,71,169 मतदाताओं में 1,37,317 महिला और 1,33,800 पुरुष मतदाता हैं।
Read more: धान खरीदी की तैयारी पूरी, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने की समीक्षा, शिकायतों के लिये हेल्प लाइन नंबर 0771-2425463 जारी
Raipur Dakshin Upchunav 2024: बता दें कि, छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के अलावा आज मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर भी आज उपचुनाव होना है। वहीं, झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों के लिए भी आज ही वोटिंग होगी।इसके परिणाम भी 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Facebook



