Reported By: Sandeep Shukla
,Raipur Digital Arrest/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur News: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 72 वर्षीय रिटायर्ड महिला साइंटिस्ट से अज्ञात साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट और ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसाने की धमकी देकर 42 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रो बीएल टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से सेवानिवृत्त हैं और पेंशन व रिटायरमेंट की राशि से जीवन यापन कर रही थीं। Raipur Digital Arrest
जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी बताते हुए महिला को कॉल किया। उन्होंने पीड़िता को बताया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में हो रहा है जिसमें थ्रेट कॉल्स और मानव तस्करी शामिल है। इस झूठी कहानी के जरिए महिला को डराया गया कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। डर और मानसिक दबाव में आई महिला को आरोपियों ने वीडियो कॉल पर जांच अधिकारी से भी बात करवाई जो एक और ठग था। उन्होंने महिला को विश्वास दिलाया कि जांच चल रही है और अगर वह सहयोग नहीं करेंगी तो उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है।
Raipur Digital Arrest: इसी डर से महिला ने अपने एसबीआई बैंक खाते से कुल 42 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में RTGS के माध्यम से आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। घटना के बाद जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तब उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।