Raipur Latest News: रायपुर में ख़राब मौसम से विमान सेवा प्रभावित.. दिल्ली से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग से पहले भुवनेश्वर डायवर्ट

रायपुर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विजिबिलिटी नहीं मिल रही थी। इसलिए रायपुर में लैंडिंग से पहले फ्लाइट को भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट किया गया।

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 11:52 AM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 11:52 AM IST

Raipur Latest News || Image- ITLN file

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में खराब मौसम, फ्लाइट डायवर्ट
  • एयर इंडिया AI 2793 गई भुवनेश्वर
  • विजिबिलिटी कम, लैंडिंग नहीं हो पाई

Raipur Latest News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बारिश और ख़राब मौसम को लेकर मौसम विभाग यानी आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। इस चेतवानी के मुताबिक़ ही राजधानी में बदल छाये हुए हिअ और बारिश की भी सम्भावना है। हालाँकि इस खराब मौसम का असर अब उड़ानों पर पड़ता दिखाई दे रहा है।

READ MORE: Ayurved Diwas 2025: अब हर साल 23 सितम्बर को मनाया जाएगा ‘आयुर्वेद दिवस’.. पहले धरतेरस पर होते थे आयुर्वेद से जुड़े आयोजन

विमान संख्या AI 2793 डाइवर्ट

बताया जा रहा है कि, दिल्ली से रायपुर आ रहे एयर इण्डिया के विमान संख्या AI 2793 को रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में लैंडिंग से पहले ही अचनाक ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है।

READ ALSO: Shraddha Tiwari Missing Case: लापता श्रद्धा तिवारी के लिए शुरू हुआ टोटका.. घर के बाहर टांगी गई उलटी तस्वीर, इस वजह से घर छोड़कर जाने की आशंका

कम विजिबलिटी बनी वजह

Raipur Latest News: यह फ्लाइट सुबह 8:30 बजे रायपुर में लैंड होने वाली थी लेकिन तह डाउन से पहले ही फ्लाइट का रूख भुवनेश्वर की तरफ मोड़ दिया गया। इस बारें में रायपुर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विजिबिलिटी नहीं मिल रही थी। इसलिए रायपुर में लैंडिंग से पहले फ्लाइट को भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट किया गया।

Q1: AI 2793 फ्लाइट रायपुर क्यों नहीं उतरी?

A1: खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।

Q2: फ्लाइट को कहां डायवर्ट किया गया?

A2: रायपुर की जगह AI 2793 को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतारा गया।

Q3: क्या रायपुर में और उड़ानें प्रभावित होंगी?

A3: मौसम विभाग के अनुसार आगे भी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।