Raipur Latest News || Image- ITLN file
Raipur Latest News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बारिश और ख़राब मौसम को लेकर मौसम विभाग यानी आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। इस चेतवानी के मुताबिक़ ही राजधानी में बदल छाये हुए हिअ और बारिश की भी सम्भावना है। हालाँकि इस खराब मौसम का असर अब उड़ानों पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि, दिल्ली से रायपुर आ रहे एयर इण्डिया के विमान संख्या AI 2793 को रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में लैंडिंग से पहले ही अचनाक ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है।
Raipur Latest News: यह फ्लाइट सुबह 8:30 बजे रायपुर में लैंड होने वाली थी लेकिन तह डाउन से पहले ही फ्लाइट का रूख भुवनेश्वर की तरफ मोड़ दिया गया। इस बारें में रायपुर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विजिबिलिटी नहीं मिल रही थी। इसलिए रायपुर में लैंडिंग से पहले फ्लाइट को भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट किया गया।