Reported By: Tehseen Zaidi
,Online fraud in opening current account
रायपुर।Raipur Fraud Arrest: ऑनलाइन ठगी के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली में संचालित हो रहे कॉल सेंटर पर दबिश देकर देशभर में ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इंश्योरेंस पॉलिसी वेरीफिकेशन एवं ज्यादा क्लेम दिलाने के नाम पर इस गिरोह से टिकरापारा निवासी ठगी की शिकार पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो बिजली विभाग से डिप्टी जनरल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुई है।
Raipur Fraud Arrest: वर्ष 2016 से लगातार प्रार्थिया के मोबाईल फोन में अलग – अलग मोबाईल नंबरों से फोन कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। शातिर आरोपियों ने विभिन्न किश्तों में प्रार्थिया से करीबन 70 लाख रूपए प्रार्थिया को झांसा देकर 5 अलग-अलग बैंक खातों में राशि जमा कराकर ठगी की गई। पुलिस ने नोएडा के सेक्टर- 63 में संचालित हो रहे एक फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश देकर गाजियाबाद निवासी मास्टर माइंड मनजेश कुमार चौहान समेत 14 शातिर आरोपियों को ट्राजिट रिमांड पर रायपुर लेकर आये हैं और बाकी 25 महिला समेत कुल 41 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं।