रायपुर: Raipur Ganja smuggling News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह सफलता गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम को मिली है।
Raipur Ganja smuggling News: पुलिस ने यह कार्रवाई गंज थाना क्षेत्रांतर्गत नहरपारा स्थित आत्मानंद स्कूल के पास की, जहां दोनों तस्कर गांजा की खेप के साथ मौजूद थे। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तत्काल घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।
Raipur Ganja smuggling News: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश कुशवाहा, निवासी राजस्थान, निलेश मालवीय, निवासी मध्यप्रदेश के रूम में हुई है। दोनों आरोपियों के पास से कुल 20 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
रायपुर में गांजा तस्करी की घटना कब और कहां हुई थी?
रायपुर में गांजा तस्करी की यह घटना 12 अप्रैल 2025 को गंज थाना क्षेत्रांतर्गत नहरपारा स्थित आत्मानंद स्कूल के पास हुई थी, जहां पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान क्या है?
गिरफ्तार आरोपियों में आकाश कुशवाहा (राजस्थान) और निलेश मालवीय (मध्यप्रदेश) शामिल हैं। दोनों आरोपियों के पास से 20 किलो 270 ग्राम गांजा जब्त किया गया है।
गांजा तस्करी रायपुर में किस तरह पकड़ी गई?
पुलिस को पहले से सूचना मिली थी, जिसके बाद गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने तत्काल घेराबंदी की और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
जब्त गांजे की कीमत कितनी है?
जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कौन सी कार्रवाई की?
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।