Raipur IIIT College News: रायपुर IIIT में छात्राओं की अश्लील AI तस्वीर बनाने वाला स्टूडेंट सैयद रहीम अदनान गिरफ्तार.. इंस्टिट्यूट से पहले ही सस्पेंड..

ट्रिपल आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के एक छात्र के लैपटॉप और मोबाइल में 1000 फोटो-वीडियो मिले थे। ये व्यक्तिगत फोटो थे जिन्हें एआई तकनीक से अश्लील बनाया गया था। यह फोटो कॉलेज की करीब 36 छात्राओं के थे।

Raipur IIIT College News: रायपुर IIIT में छात्राओं की अश्लील AI तस्वीर बनाने वाला स्टूडेंट सैयद रहीम अदनान गिरफ्तार.. इंस्टिट्यूट से पहले ही सस्पेंड..

Raipur IIIT College News || Image- Raipur Police Press Note


Reported By: Star Jain,
Modified Date: October 10, 2025 / 11:00 am IST
Published Date: October 10, 2025 10:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • AI से बनाई अश्लील तस्वीरें
  • 36 छात्राओं की फोटोज़ का दुरुपयोग
  • आरोपी छात्र गिरफ्तार, डिवाइस जब्त

Raipur IIIT College News: रायपुर: पुलिस ने नया रायपुर में एक छात्र को एआई उपकरणों का उपयोग करके छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़, 21 साल के आरोपी की पहचान सैयद रहीम अदनान के रूप में की गई है। अदनान ने एआई -आधारित इमेज क्रिएशन और एडिटिंग एप्स का उपयोग करके छात्राओं की नकली और आपत्तिजनक तस्वीरें बनाईं थी।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के रजिस्ट्रार से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की और बाद में गिरफ्तारी की। पुलिस ने थाने में बीएनएस और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

Raipur IIIT College News: बता दें कि नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपलआईटी में संस्थान की करीब तीन दर्जन से ज्यादा छात्राओं के फोटो को एआई के जरिये अश्लील फोटो बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। खबर बाहर आने के बाद संस्थान प्रबंधन ने छात्र का मोबाइल, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त कर छात्र को निलंबित कर दिया था।

 ⁠

ट्रिपल आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के एक छात्र के लैपटॉप और मोबाइल में 1000 फोटो-वीडियो मिले थे। ये व्यक्तिगत फोटो थे जिन्हें एआई तकनीक से अश्लील बनाया गया था। यह फोटो कॉलेज की करीब 36 छात्राओं के थे। जब इसकी जानकारी छात्राओं को हुई तो उन्होंने रविवार शाम प्रबंधन से शिकायत की थी। प्रबंधन ने तत्काल छात्र के कमरे की जांच की। जहां से उसका फोन, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त कर लिया गया था। जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गईं। फिलहाल संस्थान की तरफ से आगे की जांच के लिए महिला स्टाफ की एक कमेटी बनाई गई है, जो पुलिस की विधि जाँच से अलग तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

READ MORE:  साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद लगेगी मुहर

READ ALSO: भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का हिस्सा, 6 से ज्यादा मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown