रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी के प्रो. शाहिद अली की सेवा समाप्त, कुलपति ने जारी की अधिसूचना..

रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी के प्रो. शाहिद अली की सेवा समाप्त, कुलपति ने जारी की अधिसूचना..

Raipur Kuahabhau Thakre Univesity Proffesor Shahid ali News

Modified Date: July 13, 2023 / 06:40 pm IST
Published Date: July 13, 2023 6:34 pm IST

रायपुर: पत्रकारिता विश्वविद्यालय केटीयू (कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय) के प्रोफेसर शाहिद अली की सेवा समाप्त कर दी गई है। (Raipur Kuahabhau Thakre Univesity Proffesor Shahid ali News) इस संबंध में यूनिवर्सिटी के कुलपति की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकार किया प्रेमसाय सिंह टेकाम का इस्तीफ़ा

गौरतलब है कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के जरिए नौकरी हासिल करने के आरोप में पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था। विश्वविद्यालय के ही एक एसोसिएट प्रोफेसर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की मुजगहन थाने (सेजबहार) की पुलिस जांच कर रही है।

 ⁠

प्रदेश में 17 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून, इन जिलों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी ये अहम जानकारी

विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल ने शाहिद अली के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि डॉक्टर शाहिद अली ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और दस्तावेजों का उपयोग करके विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर पद हासिल किया है। (Raipur Kuahabhau Thakre Univesity Proffesor Shahid ali News) शिकायत में यह भी कहा गया था कि उनके दस्तावेजों के जारीकर्ता संस्थानों के साथ ही गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से मिले प्रमाण पत्र की असलियत की पुष्टि की जा सकती है। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि वह सारे दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown