Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Loot News/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur Loot News: शहर में सनसनी फैलाने वाले 86 किलो चांदी की लूट का मामला अब पूरी तरह से पलट गया है। इस लूट की झूठी कहानी खुद सराफा कारोबारी ने रची थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी कारोबारी राहुल गोयल ने क्रिकेट सट्टे में बड़ी रकम हारने के बाद लेनदारों से बचने के लिए खुद ही लूट की कहानी गढ़ी थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तमाम सबूतों और पूछताछ के आधार पर आखिरकार कारोबारी ने सच उगल दिया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई थी बल्कि उसने चांदी खुद ही छिपाई थी ताकि कर्ज से बचा जा सके।
Raipur Loot News: पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्यों के आधार पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर में 86 किलो चांदी की लूट का व्यापारी ही निकला आरोपी
https://t.co/fayjm8xeRV— IBC24 News (@IBC24News) October 5, 2025