Raipur Loot News: 86 किलो चांदी की लूट निकली फर्जी! व्यापारी ने खुद रची थी फिल्मी साजिश, सच्चाई सुन दंग रह गई पुलिस

Raipur Loot News: 86 किलो चांदी की लूट निकली फर्जी! व्यापारी ने खुद रची थी फिल्मी साजिश, सच्चाई सुन दंग रह गई पुलिस

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 08:44 AM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 08:44 AM IST

Raipur Loot News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 86 किलो चांदी की लूट का सनसनीखेज खुलासा,
  • सराफा कारोबारी ही निकला मास्टरमाइंड,
  • क्रिकेट सट्टे में हारे पैस, फिर रची झूठी कहानी,

रायपुर: Raipur Loot News:  शहर में सनसनी फैलाने वाले 86 किलो चांदी की लूट का मामला अब पूरी तरह से पलट गया है। इस लूट की झूठी कहानी खुद सराफा कारोबारी ने रची थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी कारोबारी राहुल गोयल ने क्रिकेट सट्टे में बड़ी रकम हारने के बाद लेनदारों से बचने के लिए खुद ही लूट की कहानी गढ़ी थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तमाम सबूतों और पूछताछ के आधार पर आखिरकार कारोबारी ने सच उगल दिया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई थी बल्कि उसने चांदी खुद ही छिपाई थी ताकि कर्ज से बचा जा सके।

Raipur Loot News:  पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्यों के आधार पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

रायपुर में 86 किलो चांदी की लूट का सच क्या है?

👉 "Raipur silver loot case" की जांच में सामने आया कि यह लूट की घटना फर्जी थी और खुद कारोबारी ने इसे प्लान किया था।

आरोपी कारोबारी का नाम क्या है और उसने ऐसा क्यों किया?

👉 "Raipur jeweller silver theft" में आरोपी का नाम राहुल गोयल है। उसने यह सब क्रिकेट सट्टे में नुकसान के बाद कर्ज से बचने के लिए किया।

क्या पुलिस ने चांदी बरामद कर ली है?

👉 "Raipur fake silver loot recovery" के अनुसार, हां, कारोबारी ने खुद ही चांदी छिपाई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह मामला रायपुर के किस थाना क्षेत्र का है?

👉 "Raipur Kotwali police station case" के अंतर्गत यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?

👉 "Raipur silver scam legal action" में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर ठोस साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।