Raipur News: रायपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, आधी रात बजरंग दल की दबिश के बाद 5 हिरासत में, गुढियारी में जमकर हुआ हंगामा

Raipur News: रायपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, आधी रात बजरंग दल की दबिश के बाद 5 हिरासत में, गुढियारी में जमकर हुआ हंगामा

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 08:19 AM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 09:16 AM IST

Raipur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आधी रात धर्मांतरण का आरोप,
  • बजरंग दल की दबिश में 5 हिरासत में,
  • गुढियारी में हंगामा

रायपुर: Raipur News:  राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र स्थित मुर्रा भट्टी इलाके में देर रात धर्मांतरण को लेकर बड़ा बवाल हो गया। आरोप है कि एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में करीब 60 से 70 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी।

Read More : मध्यप्रदेश में बाढ़-बारिश का कहर जारी, आज भी कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट, 20 साल में चौथी बार रिकॉर्ड बारिश

Raipur News:  मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना भुनेश्वर यादव नामक व्यक्ति के मकान में चल रही थी। वहां एक प्रार्थना सभा के दौरान दर्जनों लोगों की मौजूदगी पाई गई।

Read More : राजधानी के होटल में दम घुटने से सीए की मौत, आत्महत्या के लिए ऑनलाइन खरीदा था हीलियम सिलेंडर, सुसाइड नोट पढ़कर सब हैरान

Raipur News:  बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस सभा के जरिए लोगों का जबरन या बहला-फुसलाकर धर्मांतरण किया जा रहा था। सूचना मिलते ही गुढियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मौके से 5 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

"रायपुर धर्मांतरण मामला" किस इलाके में हुआ है?

रायपुर धर्मांतरण मामला गुढियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके में सामने आया है।

"रायपुर धर्मांतरण मामला" में कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है?

पुलिस ने रायपुर धर्मांतरण मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

"रायपुर धर्मांतरण मामला" में किस संगठन ने विरोध किया?

रायपुर धर्मांतरण मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी।

"रायपुर धर्मांतरण मामला" में आरोप क्या है?

आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का जबरन या बहलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था।

क्या "रायपुर धर्मांतरण मामला" की जांच चल रही है?

हां, पुलिस रायपुर धर्मांतरण मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूछताछ की जा रही है।