Raipur News: रायपुर में सितार गुटखा का मालिक गुरुमुख गिरफ्तार, SGST टीम की छापेमार कार्रवाई में हैरान करने वाले खुलासे

Raipur News: जुमनानी द्वारा 15 मशीनों से गुटखा निर्माण कराते पाया गया। इसके बाद उसे नोटिस जारी कर पूछताछ करने तलब किया गया। नोटिस का जवाब नहीं देने, जांच में सहयोग नहीं करने पर जुमनानी को स्टेट जीएसटी के अफसरों ने गिरफ्तार किया है।

Raipur News: रायपुर में सितार गुटखा का मालिक गुरुमुख गिरफ्तार, SGST टीम की छापेमार कार्रवाई में हैरान करने वाले खुलासे
Modified Date: September 24, 2025 / 09:41 pm IST
Published Date: September 24, 2025 9:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंदिर हसौद तथा भनपुरी में अवैध रूप से गुटखा निर्माण
  • गुटखा के कारोबार में 23 प्रतिशत जीएसटी की चोरी
  • मजदूरों को बंधक बनाकर करवाता था काम

रायपुर: Raipur News, स्टेट जीएसटी ने राजनांदगांव तथा दुर्ग में छापे की कार्रवाई कर सितार गुटखा के मालिक गुरुमुख जुमनानी को गिरफ्तार किया है। जुमनानी के खिलाफ बगैर पंजीयन चार वर्षों से गुटखा निर्माण कर बेचने तथा टैक्स चोरी करने का आरोप है। दो माह पूर्व 25 तथा 27 जून को स्टेट जीएसटी की टीम ने जुमनानी के राजनांदगांव तथा दुर्ग स्थित फैक्ट्री में छापे की कार्रवाई की थी। जुमनानी द्वारा 15 मशीनों से गुटखा निर्माण कराते पाया गया। इसके बाद उसे नोटिस जारी कर पूछताछ करने तलब किया गया। नोटिस का जवाब नहीं देने, जांच में सहयोग नहीं करने पर जुमनानी को स्टेट जीएसटी के अफसरों ने गिरफ्तार किया है।

मंदिर हसौद तथा भनपुरी में अवैध रूप से गुटखा निर्माण

Raipur News, स्टेट जीएसटी द्वारा जारी बयान के मुताबिक गुरुमुख जुमनानी वर्ष 2021 से सितार गुटखा का अवैध तरीके से निर्माण करने का काम कर रहा है। उसके द्वारा अप्रैल 2021 से सितंबर 2022 के बीच राजनांगदाव स्थित मनकी, खैरागढ़ स्थित ठेल्काडीह में तथा जनवरी 2023 से जून 2023 के बीच मंदिर हसौद तथा भनपुरी में अवैध रूप से गुटखा निर्माण किया जा रहा था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने इन दोनों स्थानों में 31 मई 2023 को छापे की कार्रवाई की थी।

स्टेट जीएसटी के अफसरों के अनुसार गुरुमुख कार्रवाई से बचने हर तीन महीने में गुटखा बनाने की फैक्ट्री का स्थान बदल देता था। दो वर्ष पूर्व रायपुर में कार्रवाई के बाद उसने दुर्ग के नंदनी तथा राजनांदगांव में अवैध गुटखा फैक्ट्री संचालित कर रहा था। अफसरों के अनुसार फैक्ट्री का संचालन कारोबारी दिन की जगह रात में करवाता था।

 ⁠

गुटखा के कारोबार में 23 प्रतिशत जीएसटी की चोरी

अफसरों के अनुसार गुरुमुख का बेटा सागर का कोमल फूड के नाम से सुपारी का दुर्ग में थोक कारोबार है। सागर सुपारी की बिक्री दर्शाकर सुपारी अपने पिता को दे देता था। सुपारी का कारोबार करने का कारण सुपारी में पांच प्रतिशत जीएसटी लगना है, जबकी तब गुटखा में 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था। इस तरह से सुपारी कारोबार की आड़ में गुटखा बनाकर कारोबारी 23 प्रतिशत जीएसटी चोरी करता था। गुटखा पाउच में कीमत प्रिंट नहीं होने पर 204 प्रतिशत सेस लगता है।

कारोबारी के ठिकानों में एक साल के भीतर स्टेट जीएसटी की टीम ने राजनांदगांव तथा दुर्ग में दो अलग-अलग छापे की कार्रवाई करते हुए गुटखा बनाने दो करोड़ रुपए की रॉ मटेरियल जब्त की थी। आरोप है कि जुमनानी कार्रवाई होने के बाद मशीनों की नट बोल्ट खोल मशीन को दूसरी जगह शिफ्ट कर टीन शेड के नीचे गुटखा निर्माण कराने का काम करता था।

मजदूरों को बंधक बनाकर करवाता था काम

जीएसटी की जांच में जो बातें सामने आई है, उसके मुताबिक गुरुमुख रोजाना 25 लाख रुपए के गुटखा का कारोबार करता था। इस तरह से उसके द्वारा प्रतिमाह साढ़े सात करोड़ रुपए के गुटखा का बिजनेस किया जा रहा था। गुटखा फैक्ट्री संचालित करने कारोबारी स्थानीय की जगह मध्यप्रदेश से मजदूर बुलाकर काम करवाता था। काम करने आए मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर जाने की अनुमति नहीं होती थी। स्टेट जीएसटी के आरोपों के मुताबिक कारोबारी मजदूरों को बंधक बनाकर काम करवाता था।

ये भी पढ़ें:

Central Cabinet Approves Bonus: दिवाली से पहले 11 लाख कर्मचारियों को तोहफा, कैबिनेट ने बोनस को मंजूरी दी

सरकार ने कुछ चांदी के आभूषणों के आयात पर ‘अंकुश’ लगाया

अमेरिका, इजराइल के हमलों ने अंतरराष्ट्रीय विश्वास को ‘गंभीर नुकसान’ पहुंचाया है: ईरान के राष्ट्रपति


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com