Raipur News: रायपुर पुलिस का कारनामा, पेट्रोलिंग टीम ने आपस में बांट लिए जुआरी के12 लाख रुपए ! SSP ने की बड़ी कार्रवाई

Raipur News: मामला उजागर होने के बाद शिकायत एसएसपी डां.लाल उमेद तक पहुंची। जिसे गंभीर अपराध मानते हुये थाने के टीआई यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 05:52 PM IST

Raipur police News

HIGHLIGHTS
  • पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंची खबर 
  • थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच करने के आदेश
  • जुआरी के 12 लाख गबन मामले में एसएसएपी ने की बड़ी कार्रवाई

रायपुर: Raipur News, राजधानी रायपुर के माना थाना में जुआरी के 12 लाख गबन मामले में एसएसएपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसएपी ने थाने के टीआई को लाइन अटैच करने के साथ थाने के तीन पुलिसकर्मिंयों को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में माना इलाके के एक फार्म हाउस में जुएं की बडी फड़ लगी थी। जिसकी सूचना माना थाना की पेट्रोलिंग टीम को देर रात लगी। मौके पर जाकर देखा तो जुआ खेल रहे जुआरी मौके से जा चुके थे। तभी फार्म हाउस के पास ही बाइक सवार एक युवक जाता दिखा। जिसे पेट्रोलिंग वाहन ने रोककर पूछताछ करते की और तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 12 लाख रूपये नगदी मिले। जिससे पूछने पर उसने स्वीकारा कि वो जुएं में जीता है।

read more:  Reliance Share Price: बड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक? एक्सपर्ट बोले- अभी खरीदो, टारगेट प्राइस हुआ जारी

पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंची खबर

Raipur police News , जिसके बाद पेट्रोलिंग वाहन पर पदस्थ हवालदार रमेश राठौर आरक्षक हेमंत राठौर समेत आरक्षक शिवा निराला ने उससे 12 लाख रूपये जब्त करके भगा दिया। उसके बाद पेट्रोलिंग स्टाफ ने उन जब्त रूपयों को थाने में न जमा कर आपस में बांट लिया, ये खबर आग की तरह शहर में फैली और फैलते हुए पुलिस के आलाधिकारियों तक भी पहुंची।

थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच करने के आदेश

जिसके फलस्वरूप आज हवालदार रमेश राठौर आरक्षक हेमंत राठौर समेत आरक्षक शिवा निराला को निलबिंत कर थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किये है। दरअसल बताया ये जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने जिस युवक से पैसे लेकर भगाया था वो राजिम का रहने वाला युवक था, उसको थाना प्रभारी यमन देवांगन ने सभी पुलिसकर्मियों से आपस में बांटे पैसे वापस कराये थे।

read more:  Jabalpur Crime News: SP ऑफिस में युवक ने पेट्रोल डालकर की आत्मदाह करने की कोशिश। न्याय मांगने सपरिवार आया था युवक।

मामला उजागर होने के बाद शिकायत एसएसपी डां.लाल उमेद तक पहुंची। जिसे गंभीर अपराध मानते हुये थाने के टीआई यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच माना सीएसपी लंबोदर पटेल को सौंपने के आदेश दिए गए हैं।