Raipur News: रायपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट! कारोबारी के बदलते बयान से पुलिस भी हैरान, CCTV में कैद नकाबपोश लुटेरे

Raipur News: रायपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट! कारोबारी के बदलते बयान से पुलिस भी हैरान, CCTV में कैद नकाबपोश लुटेरे

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 01:50 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 01:50 PM IST

Raipur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 15 लाख की लूट का हाई प्रोफाइल मामला,
  • कारोबारी के उलझे बयान से जांच में पेच,
  • CCTV में कैद नकाबपोश लुटेरे,

रायपुर: Raipur News:  राजधानी रायपुर के कांपा इलाके में दिनदहाड़े हुई 15 लाख रुपये की लूट की घटना में थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें जुटी हुई हैं। बोरवेल पार्ट्स कारोबारी चिराग जैन के साथ हुई लूट की वारदात करने वाले संदेहियों का सीसीटीवी फुटेज सबसे पहले IBC24 को मिला। फुटेज में मुंह पर कपड़ा बांधे हुए संदिग्ध ब्लैक कलर की पल्सर बाइक पर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

Read More : पत्नी के शव को बाइक से बांधकर ले गया पति, हाईवे पर पुलिस ने रोका पर नहीं रुका, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग

Raipur News:  पंडरी थाना पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी चिराग जैन और उनके मित्र प्रफुल्ल से पंडरी थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन वारदात के बाद देर रात तक चली पूछताछ में बार-बार बदलते बयानों के चलते पुलिस जांच की स्पष्ट दिशा तय नहीं कर पा रही है। पुलिस द्वारा दिखाए गए सीसीटीवी फुटेज में संदेहियों की पहचान करने में भी गुमराह करने की बात सामने आई है। पीड़ित कभी किसी को संदेही बता रहा है और कभी किसी और को। साथ ही चिराग जैन और उनके दोस्त प्रफुल्ल के बयानों में भी विरोधाभास पाया गया है।

Read More : रिटायर्ड जज के बंगले में सनसनीखेज वारदात! सोते बेटे के सिर पर लाठी तानकर नकाबपोशों ने उड़ाए गहने-नकदी, CCTV में कैद पूरी वारदात

Raipur News:  कारोबारी चिराग जैन के अनुसार, वे अपने वॉलफोर्ट वुड्स सोसाइटी स्थित घर से देवेंद्र नगर, सेक्टर-5 स्थित श्री इंटरप्राइजेज फर्म जा रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर पर बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने दाहिनी ओर से ओवरटेक कर उनकी कार को रोक लिया। क लुटेरे ने कार के कांच पर हाथ मारकर कांच नीचे करवाया और जैसे ही कांच नीचे हुआ, उसने हाथ डालकर सेंटर लॉक खोल दिया। इसके बाद साइड से दो लुटेरे कार का गेट खोलकर अंदर बैठ गए। पीछे बैठे लुटेरे ने पेट पर बंदूक जैसी चीज और दूसरे ने गले पर चाकू टिकाकर बाइक सवार लुटेरे के पीछे चलने को कहा।

Read More : घर से भागी हिन्दू युवती का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल, बोली– अपनी मर्जी से सरबर खान से की शादी, अगर कुछ हुआ तो…

Raipur News:  कारोबारी के अनुसार, लुटेरों की बाइक पल्सर थी और उस पर BOSS लिखा हुआ था। वे उसे रेलवे के मालधक्का इलाके के आगे मेन रोड से थोड़ा किनारे ले गए और कार को रुकवाया। वहां से उन्होंने उसकी अंगूठियां भी उतरवा लीं। इस बीच कारोबारी का मोबाइल बजा, जिसे लुटेरों ने छीनकर झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गए। हालांकि पुलिस न तो लूट से इनकार कर रही है और न ही लूट की पुष्टि कर रही है। पुलिस का कहना है कि यदि लूट हुई है तो भी उन्हें ही सुलझाना है और यदि नहीं हुई है, तब भी सच्चाई सामने लानी है। फिलहाल पंडरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और चिराग जैन एवं उनके मित्र प्रफुल्ल से पूछताछ जारी है। वहीं, क्राइम ब्रांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

रायपुर 15 लाख लूट की घटना कब और कहाँ हुई?

"रायपुर 15 लाख लूट" की यह घटना कांपा क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई थी, जब कारोबारी चिराग जैन अपनी कार से देवेंद्र नगर जा रहे थे।

क्या लूट का कोई CCTV सबूत मिला है?

हाँ, "रायपुर लूट केस" में तीन संदिग्धों का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वे ब्लैक पल्सर बाइक से जाते हुए दिख रहे हैं।

क्या चिराग जैन और उनके दोस्त के बयानों में विरोधाभास है?

हाँ, पुलिस को बयानों में बार-बार बदलाव और विरोधाभास मिल रहे हैं, जिससे जांच प्रभावित हो रही है।

पुलिस का रुख इस मामले में क्या है?

पुलिस का कहना है कि "यदि लूट हुई है या नहीं हुई, दोनों स्थितियों में सच्चाई उजागर करना ही उनका काम है।"

क्या आरोपियों की पहचान हो पाई है?

अभी तक संदिग्धों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन CCTV फुटेज के आधार पर तलाश जारी है।