Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप! इस जगह मिला लावारिस बैग, बम निरोधक दस्ते की जांच जारी

Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप! इस जगह मिला लावारिस बैग, बम निरोधक दस्ते की जांच जारी Raipur airport news,

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 11:00 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 11:03 PM IST

Raipur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से सनसनी
  • आगमन गेट के पास मिला लावारिस बैग
  • CISF की बम डिस्पोजल टीम मौके पर

रायपुर: Raipur News:  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आज अचानक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। आगमन गेट के पास उबर टेक्सी काउंटर के समीप यह संदिग्ध बैग पाया गया जिससे सुरक्षा एजेंसियों की तुरंत सतर्कता बढ़ गई।

Read More : नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

Raipur News:  मौके पर तुरंत सीआईएसएफ की बम डिस्पोजल टीम बुलाकर जांच-पड़ताल की गई। सुरक्षा कर्मियों ने क्षेत्र को घेर कर बैग की जांच की ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

Read More : डांस क्लास की आड़ में दरिंदगी! संचालक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी शिवा गिरफ्तार

Raipur News:  पुलिस ने बताया कि मामला माना थाना इलाके का है और जांच जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट के अन्य परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई है।

"स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग" कहाँ मिला?

"स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग" आगमन गेट के पास उबर टेक्सी काउंटर के पास मिला था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

"स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लावारिस बैग" की जांच किसने की?

"स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लावारिस बैग" की जांच CISF की बम डिस्पोजल टीम (BDS) ने की, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बैग को सुरक्षित रूप से चेक किया।

क्या "Raipur Airport" की उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं?

नहीं, "Raipur Airport" की उड़ान सेवाएं और अन्य परिचालन सामान्य रूप से जारी रहे। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

"माना थाना क्षेत्र" में किस प्रकार की कार्रवाई हुई है?

"माना थाना क्षेत्र" के अंतर्गत आने वाले इस मामले की पुलिस जांच जारी है, और अधिकारियों ने सुरक्षा दृष्टिकोण से पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी है।

क्या "संदिग्ध बैग" से कोई खतरनाक वस्तु बरामद हुई?

फिलहाल कोई खतरनाक वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरती गई और बैग की जांच बम स्क्वाड द्वारा पूरी कर ली गई है।