Raipur News: साय कैबिनेट में कल होगा बड़ा फैसला! राजधानी ही नहीं पूरे रायपुर जिले में लागू होगा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम
Police Commissionerate system raipur: पूरे रायपुर जिले में रायपुर डिस्ट्रिक पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (RDPCS) लागू होगा। शहरी और ग्रामीण इलाके में 2 ज्वाइंट कमिश्नर तैनात किए जाएंगे।
Police Commissionerate system raipur, image source; ibc24
- शहरी और ग्रामीण इलाके में 2 ज्वाइंट कमिश्नर किए जाएंगे तैनात
- कल देर शाम तक जारी होगा नोटिफिकेशन
- कल ही नए कमिश्नर की होगी घोषणा
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। (Police Commissionerate system raipur) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे रायपुर में RDPCS सिस्टम लागू होगा। पूरे रायपुर जिले में रायपुर डिस्ट्रिक पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (RDPCS) लागू होगा। शहरी और ग्रामीण इलाके में 2 ज्वाइंट कमिश्नर तैनात किए जाएंगे।
कल ही कैबिनेट में लगेगी मुहर
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इसके लिए कल देर शाम तक नोटिफिकेशन जारी होगा। (Police Commissionerate system raipur) कल ही नए कमिश्नर की घोषणा होगी और कल ही कैबिनेट में इसको लेकर मुहर लगेगी।
सूत्रों के अनुसार रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का नोटिफिकेशन बीते दिनों ही जारी हो गया होता। (Police Commissionerate system raipur) मगर ऐन वक्त पर कुछ ऐसा हुआ कि नोटिफिकेशन जारी होने से पहले उस पर ब्रेक लग गया।
नोटिफिकेशन जारी होने से पहले लगा ब्रेक
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह लॉ डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन के ड्राफ्ट को अनुमोदित कर दिया था। (Police Commissionerate system raipur) उसके बाद गृह विभाग से भी उसे हरी झंडी मिल गई। गृह विभाग से जैसे ही राजस्व विभाग भेजा गया ताकि उसे राजपत्र में प्रकाशित कर जारी कर दिया जाए, तभी उसे कुछ समय तक के लिए रोकने का फरमान आ गया। खबर यह भी मिली है कि सरकार भी पुलिस कमिश्नर का एरिया बढ़ाने पर तैयार हो गई है। 21 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में इसे पारित किया जाएगा।
बता दें कि पिछले कैबिनेट में पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट पारित किया गया था, (Police Commissionerate system raipur) उसमें रायपुर पुलिस कमिश्नर को सिटी पुलिस जैसा बना दिया गया था। मगर सरकार अब चाहती है कि पुलिस कमिश्नर का दायरा बढ़ाकर उसे पूरे जिले में शामिल किया जाए।
पुलिस कमिश्नर सिस्टम को मजबूत करने का फैसला
आंकड़ों के अनुसार शहर से आउटर के इलाको में सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाएं होती हैं।(Police Commissionerate system raipur) नवा रायपुर में मंत्रालय, विधानसभा समेत एयरपोर्ट आता है। मगर उसे पुलिस कमिश्नरेट का हिस्सा न बनाकर ग्रामीण जिला में शामिल करने का फैसला लिया जा रहा था। सरकार में इस बात को लेकर भी विचार चल रहा था कि पुलिस कमिश्नर सिस्टम को और मजबूत किया जाए। इसमें हो सकता है कि पुलिस कमिश्नर को कुछ और अधिकार मिल जाए। बहरहाल देखना होगा कि कल साय कैबिनेट में क्या फैसला लिया जाता है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Wadrafnagar Gangrape: छत्तीसगढ़ में फिर महिला से गैंगरेप, काम दिलाने के बहाने कमरे में बुलाया फिर शराब पीकर तीन युवकों ने की हैवानियत
- Four family members murder: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा ! परिवार का ही मुखिया निकला कातिल
- Stray Dogs Bite Child Death: आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोच-नोचकर खाया, मासूम की दर्दनाक मौत से बिलख पड़े परिजन
- 8th Pay Commission salary: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, इस साल तक हो सकती है सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि
- Ashes Stolen Muktidham : बिलासपुर में मुक्तिधाम से अस्थियों की चोरी, पति की अस्थियां चुराते CCTV में कैद हुई गायब पत्नी, जानें रोचक मामला
- Obscene dance video: रात के अंधेरे में स्कूल में अश्लील डांस, वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप, प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड


Facebook


