Raipur News: साय कैबिनेट में कल होगा बड़ा फैसला! राजधानी ही नहीं पूरे रायपुर जिले में लागू होगा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम

Police Commissionerate system raipur: पूरे रायपुर जिले में रायपुर डिस्ट्रिक पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (RDPCS) लागू होगा। शहरी और ग्रामीण इलाके में 2 ज्वाइंट कमिश्नर तैनात किए जाएंगे।

Raipur News: साय कैबिनेट में कल होगा बड़ा फैसला! राजधानी ही नहीं पूरे रायपुर जिले में लागू होगा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम

Police Commissionerate system raipur, image source; ibc24

Modified Date: January 20, 2026 / 10:15 pm IST
Published Date: January 20, 2026 10:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शहरी और ग्रामीण इलाके में 2 ज्वाइंट कमिश्नर किए जाएंगे तैनात
  • कल देर शाम तक जारी होगा नोटिफिकेशन
  • कल ही नए कमिश्नर की होगी घोषणा

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। (Police Commissionerate system raipur) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे रायपुर में RDPCS सिस्टम लागू होगा। पूरे रायपुर जिले में रायपुर डिस्ट्रिक पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (RDPCS) लागू होगा। शहरी और ग्रामीण इलाके में 2 ज्वाइंट कमिश्नर तैनात किए जाएंगे।

कल ही कैबिनेट में लगेगी मुहर

विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इसके लिए कल देर शाम तक नोटिफिकेशन जारी होगा। (Police Commissionerate system raipur) कल ही नए कमिश्नर की घोषणा होगी और कल ही कैबिनेट में इसको लेकर मुहर लगेगी।

सूत्रों के अनुसार रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का नोटिफिकेशन बीते दिनों ही जारी हो गया होता। (Police Commissionerate system raipur) मगर ऐन वक्त पर कुछ ऐसा हुआ कि नोटिफिकेशन जारी होने से पहले उस पर ब्रेक लग गया।

 ⁠

नोटिफिकेशन जारी होने से पहले लगा ब्रेक

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह लॉ डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन के ड्राफ्ट को अनुमोदित कर दिया था। (Police Commissionerate system raipur) उसके बाद गृह विभाग से भी उसे हरी झंडी मिल गई। गृह विभाग से जैसे ही राजस्व विभाग भेजा गया ताकि उसे राजपत्र में प्रकाशित कर जारी कर दिया जाए, तभी उसे कुछ समय तक के लिए रोकने का फरमान आ गया। खबर यह भी मिली है कि सरकार भी पुलिस कमिश्नर का एरिया बढ़ाने पर तैयार हो गई है। 21 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में इसे पारित किया जाएगा।

बता दें कि पिछले कैबिनेट में पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट पारित किया गया था, (Police Commissionerate system raipur) उसमें रायपुर पुलिस कमिश्नर को सिटी पुलिस जैसा बना दिया गया था। मगर सरकार अब चाहती है कि पुलिस कमिश्नर का दायरा बढ़ाकर उसे पूरे जिले में शामिल किया जाए।

पुलिस कमिश्नर सिस्टम को मजबूत करने का फैसला

आंकड़ों के अनुसार शहर से आउटर के इलाको में सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाएं होती हैं।(Police Commissionerate system raipur)  नवा रायपुर में मंत्रालय, विधानसभा समेत एयरपोर्ट आता है। मगर उसे पुलिस कमिश्नरेट का हिस्सा न बनाकर ग्रामीण जिला में शामिल करने का फैसला लिया जा रहा था। सरकार में इस बात को लेकर भी विचार चल रहा था कि पुलिस कमिश्नर सिस्टम को और मजबूत किया जाए। इसमें हो सकता है कि पुलिस कमिश्नर को कुछ और अधिकार मिल जाए। बहरहाल देखना होगा कि कल साय कैबिनेट में क्या फैसला लिया जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com