Raipur Police News: लगातार वारदातों के बाद हरकत में आई राजधानी की पुलिस.. SSP ने लगाई DSP-TI की क्लास.. दिए ये बड़े निर्देश

ज्यादातर हत्याएं नशे की हालत में पुरानी रंजिश के चलते हुई है। इन वारदातों के बाद रायपुर कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। इस तरह के मामलों के बाद राज्य में सियासत भी गरमाई हुई है।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2023 / 09:32 AM IST,
    Updated On - November 22, 2023 / 09:32 AM IST

Raipur Police News

रायपुर: राजधानी में बढ़ते अपराध से नाराज एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर भर के सीएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारियों की आपात बैठक लेकर क्लास ली। बैठक में एसएसपी ने सभी थानेदारों को अपने अपने थाना इलाको में रात में गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रख कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने कहा है। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रायपुर ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाके के गुण्डा/निगरानी बदमाशों पर भी लगातार निगरानी रखने एवं उनकी चेकिंग कर बदमाशों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। बताया ये भी जा रहा है लिए एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बैठक में सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Israel-hamas Ceasefire: जितनी रिहाई उतनी ढिलाई.. इजरायल-हमास के बीच बनी सहमति, इस फार्मूले के साथ सीजफायर लागू

लगातार हो रही हत्याएं

राजधानी में पिछले कुछ समय से हत्याओं का दौर जारी है। 14 नवंबर से 21 नवंबर पिछले 1 हफ्ते में हुई 6 मर्डर की घटनाएं सामने आ चुकी है। जिन इलाकों में यह वारदातें घटित हुई है उनमें राजेंद्र नगर, सिविल लाइन,पुरानी बस्ती, कबीर नगर, धरसीवां और खरोरा समेत टिकरापारा थाना इलाके शामिल हैं। ज्यादातर हत्याएं नशे की हालत में पुरानी रंजिश के चलते हुई है। इन वारदातों के बाद रायपुर कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। इस तरह के मामलों के बाद राज्य में सियासत भी गरमाई हुई है। विपक्षी भाजपा ने कुछ दिन पहले ऐसे अपराध के पीछे कांग्रेस और सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों के होने का दावा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने राजधानी के साथ ही राज्य के क़ानून-व्यवस्था को चौपट बताया था।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp