Raipur Power Cut News: राजधानी में बिजली की कटौती! 15 जून तक सुबह-शाम इतने घंटा बंद रहेगी सप्लाई, निगम प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

राजधानी में बिजली की कटौती...Raipur Power Cut News: Power cut in the capital! Power supply will remain closed for this many hours in the

Raipur Power Cut News: राजधानी में बिजली की कटौती! 15 जून तक सुबह-शाम इतने घंटा बंद रहेगी सप्लाई, निगम प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Raipur Power Cut News | Image Source | IBC24

Modified Date: May 1, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: May 1, 2025 2:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी में पानी के लिए बिजली की बलि!
  • वार्डों में टुल्लू पंप रोकने निगम का अजीब फैसला,
  • आज से 15 जून तक हर रोज सुबह और शाम आधे-आधे घंटे बिजली बंद की जाएगी,

रायपुर: Raipur Power Cut News: राजधानी रायपुर के कई वार्डों में रहने वाले नागरिकों को अब भीषण गर्मी में दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नगर निगम प्रशासन ने एक अनोखा और विवादित फैसला लिया है जिसके तहत आज से 15 जून तक हर रोज सुबह और शाम आधे-आधे घंटे बिजली बंद की जाएगी। यह फैसला पानी के प्रेशर को बनाए रखने और टुल्लू पंप के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है लेकिन आम जनता इस निर्णय से खासा नाराज नजर आ रही है।

Read More :  CG Weather News Update: छत्तीसगढ़ में तपती गर्मी को ब्रेक! इन जिलों में तेज हवाओं और बारिश के आसार, जानिए अगले 5 दिन का हाल

पानी बचाने के लिए बिजली कट

Raipur Power Cut News: नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर पावर कंपनी द्वारा यह व्यवस्था लागू की गई है। निगम का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में लोग टुल्लू पंप का जरूरत से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं जिससे पाइपलाइन के अंतिम छोर पर बसे घरों तक पानी का पर्याप्त प्रेशर नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में प्रेशर बनाए रखने के लिए नल खुलने के समय बिजली बंद करना ही विकल्प बचा है।

 ⁠

Read More :  Guna Road Accident: गुना में भीषण सड़क हादसा! बारात से लौट रही कार पलटी, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल

बिजली बंद कर देंगे तो गर्मी कैसे सहेंगे?

Raipur Power Cut News: निगम के इस फैसले पर स्थानीय वार्डवासी भड़क उठे हैं। लोगों का कहना है कि जल संकट का हल पानी की आपूर्ति बढ़ाकर निकाला जाना चाहिए न कि बिजली काटकर। गर्मी के इस भीषण दौर में जब बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उस वक्त आधे घंटे की कटौती लोगों को बेहाल कर रही है।

Read More :  Pakistani kids in India: “पिता पाकिस्तानी, मां हिंदुस्तानी” इन तीन बच्चों की नागरिकता पर उलझा प्रशासन, अब कहां जाएं ये मासूम?

स्थानीय बस्तियों में हालात बदतर

Raipur Power Cut News: बस्ती क्षेत्रों के लोगों की परेशानी और भी गंभीर है। वार्डों में लगे कई नल सूखे पड़े हैं, जबकि कुछ नलों में पानी का प्रेशर इतना कम है कि टुल्लू पंप के बिना पानी भरना संभव ही नहीं। कई जगहों पर नागरिक बोरिंग से पानी भरकर घर ला रहे हैं, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को खासा कष्ट उठाना पड़ रहा है।

Read More :  Jabalpur Dowry Case: दहेज दोगे तो होगी शादी… युवती ने कहा- जेल मिलेगा जनाब! फिर पहुंच गई थाने, दूल्हा पक्ष ने मांगे थे 11 लाख और लग्जरी कार

समस्या का समाधान क्या है?

Raipur Power Cut News: स्थानीय लोगों का मानना है कि पानी के संकट का समाधान बिजली बंद करना नहीं, बल्कि सुनियोजित जल आपूर्ति है। लोगों की मांग है कि निगम पाइपलाइन की सफाई, टंकी की नियमित जांच और अतिरिक्त बोरवेल की व्यवस्था करे ताकि हर घर तक पानी पहुंचे और टुल्लू पंप की जरूरत ही न पड़े।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।