Publish Date - May 1, 2025 / 02:09 PM IST,
Updated On - May 1, 2025 / 02:58 PM IST
Jabalpur Dowry Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जबलपुर में युवती ने दहेज लोभियों को दिखाया आईना
11 लाख और लग्जरी कार की मांग पर तोड़ी शादी,
युवती ने दर्ज करवाई FIR
जबलपुर: दहेज लोभियों के खिलाफ एक साहसी कदम उठाते हुए जबलपुर की स्वाति नाम की युवती ने समाज को एक नई राह दिखाई है। स्वाति की शादी शैलेन्द्र झारिया नामक शिक्षक से तय हुई थी और हाल ही में सगाई भी संपन्न हुई थी। लेकिन सगाई के बाद ही वर पक्ष ने अपने लालच का असली चेहरा दिखा दिया।
शैलेन्द्र झारिया और उसके परिवार ने विवाह से पहले ही युवती के घरवालों के सामने 11 लाख रुपए नकद और एक लग्जरी कार की मांग रख दी। इस बेशर्मी भरी मांग से आहत होकर स्वाति ने न केवल शादी से साफ इनकार कर दिया, बल्कि पूरे मामले को लेकर अपने परिवार के साथ थाने पहुंच गई।
स्वाति की शिकायत पर गोहलपुर थाना पुलिस ने दूल्हा शैलेन्द्र झारिया और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वाति का यह साहसिक कदम आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बन गया है। जहां अक्सर समाजिक दबाव में लड़कियां चुप रह जाती हैं वहीं स्वाति ने दहेज के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठाई बल्कि कानूनी रास्ता भी अपनाया। गोहलपुर थाना प्रभारी के अनुसार युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।